7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रैली में बैक-टू-बैक दो बम धमाके, कांगो में 11 लोगों की मौत और 65 घायल

DR Congo Bomb Blasts: कांगो में एक रैली के दौरान बम धमाकों से हड़कंप मच गया। इन बम धमाकों में 11 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Feb 28, 2025

Rally in DR Congo

Rally in DR Congo

ज़्यादातर सभी अफ्रीकी देशों में काफी अस्थिरता है। इस वजह से अपराध की दर भी ज़्यादा है और समय-समय पर आपराधिक मामले सामने आते रहते हैं। कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (Democratic Republic Of Congo / DR Congo) में गुरुवार को ऐसा ही हुआ। गुरुवार को कांगो के साउथ किवु (South Kivu) प्रांत के बुकावु (Bukavu) शहर में एक रैली के दौरान बम धमाके हुए। यह रैली विद्रोही मार्च 23 मूवमेंट (March 23 Movement - M23) के समर्थन में हुई थी।

बैक-टू-बैक दो बम धमाके

कांगो के साउथ किवु प्रांत के बुकावु शहर में M23 के समर्थन में गुरुवार को हुई रैली एक राजनीतिक रैली थी। इस रैली में बैक-टू-बैक दो बम धमाके हुए। पहले बम धमाके से हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे। दूसरे धमाके के बाद लोग खून में लथपथ हो गए।

11 लोगों की मौत

इन बम धमाकों में 11 लोगों की मौत हो गई है। M23 के साथ संबद्ध राजनीतिक-सैन्य समूह कांगो रिवर गठबंधन (Congo River Alliance) के नेता कॉर्नेल नांगा (Corneille Nangaa) ने मरने वालों की पुष्टि की।





यह भी पढ़ें- पुतिन ने पीएम मोदी को रूस की विक्ट्री डे परेड में किया आमंत्रित, ट्रंप और जिनपिंग को भी भेजा न्यौता

धमाकों के बाद आरोप लगाने का दौर शुरू

इन धमाकों के बाद आरोप लगाने का दौर शुरू हो गया है। M23 इस घटना के लिए सरकार को ज़िम्मेदार ठहरा रहा है, तो सरकार ने इसमें किसी तरह की भूमिका होने से इनकार किया है। सरकार ने इसे आतंकी हमला बताते हुए इसकी निंदा की है।

मामले की जांच शुरू

बम धमाकों के बाद इस मामले की जांच शुरू हो गई है। इस मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार भी किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप ने की पुष्टि, यूक्रेन नहीं बनेगा नाटो का हिस्सा