7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सऊदी अरब ने इमरान खान से छीनी थी पाकिस्तान के PM की कुर्सी! पूर्व PM की पत्नी बुशरा बीबी का बड़ा दावा

Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी के इन आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है। उनका कहना है कि बुशरा बीबी जो कह रही हैं वो 100 प्रतिशक झूठ है।

2 min read
Google source verification
Bushra Bibi claim that Saudi Arabia removed Imran Khan As Pakistan PM

Bushra Bibi claim that Saudi Arabia removed Imran Khan As Pakistan PM

Pakistan: पाकिस्तान और सऊदी अरब दोस्त माने जाते हैं। लेकिन सऊदी अरब पर ही पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सत्ता से हटाने का आरोप लगा है। ये आरोप किसी और ने नहीं बल्कि इमरान खान (Imran Khan) की पत्नी बुशरा बीबी ने लगाया है। बुशरा बीबी ने एक वीडियो जारी करते हुए ये बड़ा आरोप सऊदी अरब (Saudi Arabia) पर लगाया है। पाकिस्तान के अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक अपने इस वीडियो में बुशरा बीबी (Bushra Bibi) ने कहा कि जब इमरान खान नंगे पैर सऊदी अरब के मदीना गए और वापस लौटे तो पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा (Kamar Javed Bajwa) को सऊदी अरब से फोन आने लगे और कहा गया था कि "हमें ऐसे लोग नहीं चाहिए, हम देश से शरिया हटाने वाले हैं और आप ऐसे व्यक्ति को यहां लेकर आए हैं।"

"इमरान खान को कह रहे हैं यहूदी एजेंट"

बीबी ने कहा कि कि PTI लीडर इमरान खान ने कभी भी सार्वजनिक रूप से ये बयान नहीं दिए। उन्होंने सुझाव दिया कि अगर ये दावे झूठे हैं, तो उन्हें पूर्व सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा और उनके परिवार से पूछा जाना चाहिए। बुशरा बीबी ने दावा किया कि तब से उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। लोग उनके खिलाफ बोल रहे हैं और PTI के संस्थापक को यहूदी एजेंट कह रहे हैं।

100 प्रतिशत गलत हैं बुशरा बीबी के दावे

बुशरा बीबी के इन आरोपों पर पूर्व आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने जवाब दिया है। द एक्स्प्रेस ट्रिब्यून से बात करते हुए कमर बाजवा ने कहा कि “कोई भी देश ऐसे दावे नहीं करेगा, खासकर वो देश जिसके साथ पाकिस्तान के लंबे समय से मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हों।” उन्होंने कहा कि बुशरा बीबी की सऊदी अरब यात्राओं के दौरान, जिनमें खान-ए-काबा और पैगंबर की मस्जिद जैसे पवित्र स्थलों की यात्राएं भी शामिल थीं, उनका बड़े सम्मान के साथ स्वागत किया गया और उन्हें कई महंगे गिफ्ट्स भी दिए गए थे। उन्होंने कहा कि “इस महिला के दावे (बुशरा बीबी) मुझे हैरान कर रहे हैं। ये 100 प्रतिशत झूठ हैं। ऐसा लगता है कि इमरान खान भी भविष्य में इस कथन का समर्थन करना शुरू कर सकते हैं।”

"कैसे नाराज हो सकता है सऊदी अरब"

कमर बाजवा ने कहा कि "अगर सऊदी अरब हमसे नाराज होता, तो क्या वे इस्लामाबाद में OIC सम्मेलन ( इस्लामिक देशों का संगठन) आयोजित करने की अनुमति देते?" कमर बाजवा ने सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को लेकर कहा कि इमरान खान जब जेद्दा गए थे तो खुद क्राउन प्रिंस उनके स्वागत में गए थे। जब सऊदी क्राउन प्रिंस खुद हमें लेने आए थे, तो संबंध कैसे बिगड़ सकते हैं?"

ये भी पढ़ें- हिंदुकुश पर्वतीय क्षेत्र में 4.4 तीव्रता का भूकंप

ये भी पढ़ें- भिखारियों पर पाकिस्तान को उसके ‘दोस्त’ सऊदी अरब ने दी ‘लास्ट वॉर्निंग’, सकपकाए शहबाज़ ने उठाया ये बड़ा कदम

ये भी पढ़ें- किस देश में रहते हैं माओरी समुदाय के लोग, किन अधिकारों के लिए संसद से सड़क तक कर रहे प्रदर्शन