Justin Trudeau on Khalistan: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा के आरोपों पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपना बयान जारी किया है। विदेश मंत्रालय ने कनाडा द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज किया है।
Justin Trudeau on Khalistan: कनाडा के प्रधानामंत्री ने कुछ महीनों पहले हुई खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर बड़ा बयान दिया है। जस्टिन ड्रूडो ने निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया है और भारत के राजनयिक को कनाडा से निकाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि एजेंसिया इस मामले में जांच कर रही हैं। अब भारत ने इस मामले में अपना बयान जारी किया है।
कनाडा के Surrey में हुई थी हत्या
बता दें कि 18 जून को कनाडा के Surrey में हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। निज्जर कनाडा में सिख फॉर जस्टिस (SFJ) और खालिस्तानी टाइगर फोर्स(KTF) का प्रमुख था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने खालिस्तानी आतंकी निज्जर पर 10 लाख रुपये का इनाम रखा था।
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने अपने भाषण में की नेहरू, शास्त्री और मनमोहन सिंह की तारीफ, जानिए क्या कुछ कहा?