
India and China little flags
भारत (India) और चीन के बीच संबंध कैसे हैं, यह बात किसी से भी छिपी नहीं है। दोनों देशों के बीच संबंध कुछ खास नहीं हैं और पिछले कुछ साल में तो दोनों देशों के बीच तनाव भी बढ़ा है। दोनों के बीच तनाव की वजह है चीन का अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) और लद्दाख (Laddakh) के कुछ क्षेत्रों पर अपना हक जताता है। पर तनाव की इस स्थिति में अब लगता है चीन कुछ ऐसा करने जा रहा है जिसे चीन की तरफ से भारत से संबंध सुधारने की कोशिश करने के लिए एक कदम के तौर पर देखा जा रहा है।
भारत में राजदूत की नियुक्तिकर सकता है चीन
चीन भारत में अपने राजदूत की नियुक्ति पर विचार कर रहा है। चीन सरकार ने इस पद के लिए जू फीहोंग (Xu Feihong) को चुना है।
15 महीने बाद होगी नियुक्ति
चीन अगर भारत में अपने राजदूत की नियुक्ति करता है, तो यह 15 महीने में पहला ऐसा मौका होगा जब चीन के एक राजदूत की भारत में नियुक्ति होगी। पिछले 15 महीने से भारत में चीन का कोई राजदूत नहीं है।
पहले दो देशों में रह चुके हैं राजदूत
चीन की सरकार भारत के लिए फीहोंग को राजदूत बनाने पर विचार कर रही है। इससे पहले फीहोंग रोमानिया (Romania) और अफगानिस्तान (Afghanistan) में भी चीन की तरफ से राजदूत रह चुके है।
यह भी पढ़ें- जर्मनी में कंपनियों का बड़ा फैसला, 1 फरवरी से हफ्ते में चार दिन ही होगा काम
Published on:
29 Jan 2024 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
