ट्रंप-पुतिन के बीच शिखर सम्मेलन होगा
रॉयटर्स ने वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया है कि चीन ने रूस के साथ यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच एक शिखर सम्मेलन आयोजित करने का प्रस्ताव रखा है। हाल के दिनों में चीनी अधिकारियों ने मध्यस्थता के जरिए डोनाल्ड ट्रंप की टीम के सामने पुतिन के साथ शिखर सम्मेलन आयोजित करने का और युद्धविराम के बाद शांति स्थापना की कोशिशों को सुविधाजनक बनाने का प्रस्ताव रखा है।
हालांकि गुरुवार को नियमित प्रेस कांफ्रेंस में जब चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से इस खबर के बारे में सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि अभी उनके पास कोई जानकारी देने के लिए नहीं है।
ट्रंप ने बातचीत करने को कहा था
बता दें कि इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने बुधवार को उनके साथ अलग-अलग फोन कॉल की और शांति की इच्छा जताई थी। जिसमें डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शीर्ष अमेरिकी अधिकारियों को यूक्रेन में युद्ध खत्म करने के लिए बातचीत शुरू करने का आदेश दिया था। इधर रूस का कहना है कि व्लादिमिर पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप मुलाकात के लिए मान गए हैं। पुतिन ने ट्रंप को मॉस्को आने का न्यौता दिया है। वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि जहां तक दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच मुलाकात सऊदी अरब में होगी।
चीन ने कहा रूस और अमेरिका दोनों ही बेहद प्रभावशाली देश
गुरुवार को चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने कहा कि रूस और अमेरिका के बीच कई अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर संवाद मजबूत होते देख चीन खुश है। रूस और अमेरिका दोनों ही दुनिया के बेहद प्रभावशाली प्रमुख देश हैं। गौरतलब है कि 3 साल से चल रहे रूस यूक्रेन युद्ध के लिए अब तक कोई शांति वार्ता नहीं हो पाई है। इसका कारण बताया गया था कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन का पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से कोई सीधा संपर्क नहीं था, इसलिए शांति वार्ता में हीलाहवाली की गई।