
नई दिल्ली। अमरीकी खुफिया एजेंसी एफबीआई (फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन) के पूर्व निदेशक जेम्स कॉमी के पास रखे कुछ दस्तावेजों में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। कॉमी के हवाले से छपी एक समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक, 'पुतिन ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कहा था कि रूस के पास दुनिया की सबसे सुंदर वैश्याएं हैं।'
पिछले साल फरवरी में सामने आई थी बात
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बात ट्रंप और कॉमी के बीच पिछले साल फरवरी में हुई एक मीटिंग के दौरान सामने आया। यह बातचीत ट्रंप पर कथित तौर पर मॉस्को में वैश्याएं के इस्तेमाल के आरोपों को लेकर हुई थी। कॉमी ने इन आरोपों को बकवास करार देते हुए कहा कि ट्रंप ने लगातार अपने ऊपर लगे अश्लील हरकतों के आरोपों से दूरी बनाए रखी।
...कॉमी ने इसलिए रखा था रिकॉर्ड
कॉमी ने कहा, 'मैं जानता था एक दिन अपने बचाव के लिए मुझे जो कुछ उस दिन हुआ उसके रिकॉर्ड की जरूरत पड़ेगी। इसीलिए उन्होंने यह दस्तावेज अपने पास इसलिए संभालकर रखे थे। इसकी जरूरत सिर्फ मेरी नहीं बल्कि बतौर जांच एजेंसी एफबीआई की गरिमा और स्वायतता की रक्षा के लिए भी है।'
पोर्न स्टार के साथ विवाद में उलझे हैं ट्रंप
आपको बता दें कि इन दिनों ट्रंप पोर्न स्टार स्टेफनी क्लिफोर्ड (स्क्रीन नाम- स्टॉर्मी डेनियल्स) के साथ संबंध बनाने, पैसे देने और धमकाने के आरोपों का सामना कर रहे हैं। पोर्न स्टार का आरोप है कि ट्रंप ने अपने साथ अफेयर की बात छिपाने के लिए पैसे दिए थे। हालांकि ट्रंप ने पैसे देने की बात को खारिज किया है, लेकिन दूसरी तरफ उनके वकील रहे माइकल कोहेन ने इस बात को स्वीकार किया है। कोहेन ने पैसे देने की वजह नहीं बताई है। उन्होंने पोर्न स्टार पर समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाया। मामले में ट्रंप ने कहा था, 'मुझे नहीं मालूम कोहेन ने पेमेंट क्यों की थी। आपको उन्हीं से पूछना चाहिए। ट्रंप ने जब कोहेन की तरफ से दिए गए पैसे के स्रोत की जानकारी मांगी गई तो उन्होंने कहा उन्हें नहीं पता। उनके इस बयान के तुरंत बाद डैनियल के वकील माइकल अवेनट्टी ने इसे चुनौती दी है।
Published on:
20 Apr 2018 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
