28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Drink and Drive में गई जान तो मिलेगा देश निकाला, बाहरियों के लिए इस देश ने बनाया नया कानून

Drink and Drive पूरी दुनिया में सड़क दुर्घटना के बड़े कारणों में से एक है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashish Deep

Jun 27, 2025

Drink and Drive में पकड़े जाने पर भारत में 6 महीने की सजा है। Patrika

अब अगर कोई बाहरी या अप्रवासी Dring and Drive में एक्सीडेंट करते पकड़ा गया तो उसे देश निकाला मिलेगा। अमेरिकी सीनेट में शुक्रवार को यह कानून पास हो गया। बिल को रिपब्लिकन पार्टी ने पेश किया था, जिसे 246 मत पक्ष में मिले। वहीं विपक्ष में 160 वोट पड़े। अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump की रिपब्लिकन पार्टी के किसी भी सांसद ने बिल का विरोध नहीं किया। सिर्फ 160 डेमोक्रेट ने बिल का विरोध किया। सीनेट से पास होने के बाद यह बिल राष्ट्रपति के पास साइन होने के लिए जाएगा, जिसके बाद यह कानून बन जाएगा।

क्यों लाए Drink and Drive का बिल

इस बिल को रिपब्लिकन पार्टी के सांसद बैरी मूरे और दूसरे लोगों ने पेश किया था। मूरे ने बताया कि संसद में जैसे लोगों ने बिल के पक्ष में वोट किया, उससे साफ मैसेज जाता है। अगर आप अमेरिका में गेस्ट हैं और ड्रिंक एंड ड्राइव कर नियम तोड़ेंगे और किसी अमेरिकी की जान खतरे में डालेंगे तो आपको गंभीर परिणाम झेलने होंगे। जिन डेमोक्रेट ने बिल के समर्थन में वोट किया, उनमें जिम हिम्स शामिल हैं। जिम खुफिया पर हाउस परमानेंट सेलेक्ट कमेटी में शामिल हैं। उनके साथ वोट करने वाले डेमोक्रेट में टॉम सूजी, जेरेड गोल्डन, लॉरा गिलेन, डॉन डेविस, मैरी ग्लूसेनकैंप शामिल हैं।

अप्रवासी और ड्रिंक ड्राइविंग का कोई कनेक्शन नहीं

डेमोक्रेट के कुछ सांसदों ने यह कहते हुए बिल का विरोध किया कि उसमें अप्रवासी और ड्रिंक ड्राइविंग का कोई कनेक्शन नहीं लगता। दरअसल, यह बिल इसलिए लाया गया है क्योंकि एक अवैध अप्रवासी ने नशे में ड्राइविंग के दौरान अमेरिकी दंपति जेरेमी और एंजील सियाम को उड़ा दिया था। दुर्घटना में दोनों मारे गए थे। साथ ही पुलिस अधिकारी ब्रैंडन का नाम भी शामिल है। उसकी भी अवैध अप्रवासी के हाथों नशे में ड्राइविंग के दौरान जान चली गई थी। इसलिए बिल का नाम भी जेरेमी एंड एंजील सियाम एंड सार्जेंट ब्रैंडन DUI Act रखा गया है। इसके बाद अमेरिकी सांसद ऐसा बिल ले आए, जिसमें DUI Act में दोषी पाए जाने पर डिपोर्ट कर दिया जाएगा।