
Divorce on Instagram :दुबई की राजकुमारी शेखा माहरा इन दिनों सुर्खियों में हैं। इसकी वजह भी है..। उन्होंने पहले सोशल मीडिया पर पति को तलाक दिया और अब डाइवोर्स नाम से ही परफ्यूम ब्रांड लॉन्च कर दिया। दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी शेखा माहरा बिन्त मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने जुलाई में इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपने पति शेख मन बिन मोहम्मद बिन राधिस बिन मन अल मकतूम को तलाक दे दिया था। 30 साल की शेखा माहरा ने लिखा था, चूंकि आप अपनी अन्य साथियों के साथ व्यस्त हैं, इसलिए मैं तलाक की घोषणा करता हूं। अपना ध्यान रखना। आपकी पूर्व पत्नी।
इंस्टाग्राम पर तलाक लेने वाली शेखा ने इसी प्लेटफॉर्म पर अपने नए परफ्यूम ब्रांड को लॉन्च कर दिया है। शेखा माहरा ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें टूटे हुए कांच, एक काले पैंथर और काले फूलों की पंखुडिय़ों के साथ एक काले रंग के परफ्यूम की बोतल दिखाई दे रही है, जिस पर डाइवोर्स लिखा हुआ है।
Updated on:
11 Sept 2024 07:35 am
Published on:
11 Sept 2024 07:33 am

बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
