
जापान में बीते एक सप्ताह में तीसरी बार शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.0 मापी दर्ज की गई है। इससे पहले नए साल पर जापान में 155 भूकंप ने तबाही मचा दी थी। जिसमें लगभग 100 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 450 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, सरकार ने कहा कि मध्य जापान में 6.0 तीव्रता के भूकंप के कारण जोरदार झटके महसूस किए गए हैं लेकिन अभी तक सुनामी की कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है।
चिंताजनक है भूकंप के मामलों का बढ़ना
दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़ रहे हैं। दुनियाभर में पिछले एक साल में किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल तुर्की (Turkey), सीरिया (Syria), मोरक्को (Morocco), अफगानिस्तान (Afghanistan), नेपाल (Nepal) और चीन (China) में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई थी। इसी साल 1 जनवरी को जापान में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों का बढ़ना चिंताजनक है।
इंडोनेशिया में भी आया भूकंप
वहीं, इंडोनेशिया में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मंगलवार की सुबह झटके तलौद द्वीप में महसूस किए गए हैं। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.7 मापी गई है। इसका केंद्र धरती के नीचे 80 गहराई में था। सामने आई जानकारी के मुताबिक, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
Updated on:
09 Jan 2024 05:45 pm
Published on:
09 Jan 2024 04:29 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
