
Earthquake in Mexico
दुनियाभर में भूकंप के मामले पिछले एक साल में तेज़ी से बढ़े हैं। अलग-अलग जगहों पर हर दिन भूकंप के मामले आ रहे हैं और सिर्फ एक नहीं, बल्कि एक दिन में एक से ज़्यादा भूकंप के मामले देखने को मिल रहे हैं। भूकंपों की इस लिस्ट में आज, सोमवार, 6 नवंबर को कई भूकंपों का नाम जुड़ा जिसमें साउथ इंडियन ओशन (South Indian Ocean) में आया भूकंप भी शामिल है। साउथ इंडियन ओशन में आज आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.1 रही और भारतीय समयानुसार यह भूकंप सुबह 11 बजकर 14 मिनट पर आया।
कितनी रही भूकंप की गहराई?
साउथ इंडियन ओशन में आज आए भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर रही।
नहीं हुआ नुकसान
साउथ इंडियन ओशन में आज आए इस भूकंप की वजह से किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।
नहीं है सुनामी का खतरा
साउथ इंडियन ओशन में आज आए भूकंप की वजह से सुनामी का खतरा भी नहीं है, जिसकी पुष्टि हो गई है।
चिंताजनक है भूकंप के मामलों का बढ़ना
पिछले एक साल में दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़ रहे हैं। दुनियाभर में पिछले एक साल में किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल इंडोनेशिया (Indonesia) में आए भूकंप और इस साल तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में आए भूकंप ने काफी तबाही मचाई थी। 8 सितंबर को मोरक्को (Morocco) में आए भूकंप, पिछले महीने 7 अक्टूबर को अफगानिस्तान (Afghanistan) में आए भूकंप और इस महीने 3 नवंबर को नेपाल (Nepal) में आए भूकंप ने भी काफी तबाही मचाई। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों का बढ़ना चिंताजनक है।
यह भी पढ़ें- जर्मनी का हैम्बर्ग एयरपोर्ट फिर से पूरी तरह खुला, जानिए किस वजह से करना पड़ा था बंद
Published on:
06 Nov 2023 12:38 pm

बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
