
Earthquake in Peru
पिछले एक साल में दुनियाभर में भूकंप के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। दुनियाभर में हर दिन किसी न किसी जगह एक से ज़्यादा भूकंप आते हैं। आज, मंगलवार, 21 नवंबर को आए कई भूकंपों में सेंट्रल मिड अटलांटिक रिज (Centra Mid Atlantic Ridge) में आया भूकंप भी शामिल है। भारतीय समयानुसार यह भूकंप सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.5 रही।
कितनी रही सेंट्रल मिड अटलांटिक रिज में आए भूकंप की गहराई?
सेंट्रल मिड अटलांटिक रिज में आज आए इस भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर रही।
भूकंप की वजह से नहीं हुआ नुकसान
सेंट्रल मिड अटलांटिक रिज में आज आए इस भूकंप की वजह से किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है।
चिंताजनक है भूकंप के मामलों का बढ़ना
पिछले एक साल में दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़ रहे हैं। दुनियाभर में पिछले एक साल में किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल इंडोनेशिया (Indonesia) में आए भूकंप और इस साल तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में आए भूकंप ने काफी तबाही मचाई थी। 8 सितंबर को मोरक्को (Morocco) में आए भूकंप, पिछले महीने 7 अक्टूबर को अफगानिस्तान (Afghanistan) में आए भूकंप और इस महीने 3 नवंबर को नेपाल (Nepal) में आए भूकंप ने भी काफी तबाही मचाई। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों का बढ़ना चिंताजनक है।
यह भी पढ़ें- लेस्बियन कपल ने अनोखे तरीके से दिया बच्चे को जन्म, 2 गर्भ में पालकर किया दुनिया में स्वागत
Published on:
21 Nov 2023 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
