
Earthquake
पिछले एक साल में भूकंप के मामले दुनियाभर में ही तेज़ी से बढ़े हैं। हर दिन दुनिया में अलग-अलग जगहों पर एक से ज़्यादा भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। आज, शनिवार, 18 नवंबर को पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) में भूकंप आया। यह भूकंप पापुआ न्यू गिनी की रबौल (Rabaul) टाउनशिप से 109 किलोमीटर वेस्टर्न नॉर्थवेस्ट में आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.5 रही। भारतीय समयानुसार पापुआ न्यू गिनी में यह भूकंप सुबह 8 बजकर 31 मिनट पर आया।
कितनी रही भूकंप की गहराई?
पापुआ न्यू गिनी में आज आए इस भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर रही।
नहीं हुआ नुकसान
पापुआ न्यू गिनी में आज आए भूकंप से नुकसान नहीं हुआ। हालांकि भूकंप प्रभावित क्षेत्र में लोगों को झटका महसूस ज़रूर हुआ और वो अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए।
चिंताजनक है भूकंप के मामलों का बढ़ना
पिछले एक साल में दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़ रहे हैं। दुनियाभर में पिछले एक साल में किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल इंडोनेशिया (Indonesia) में आए भूकंप और इस साल तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में आए भूकंप ने काफी तबाही मचाई थी। 8 सितंबर को मोरक्को (Morocco) में आए भूकंप, पिछले महीने 7 अक्टूबर को अफगानिस्तान (Afghanistan) में आए भूकंप और इस महीने 3 नवंबर को नेपाल (Nepal) में आए भूकंप ने भी काफी तबाही मचाई। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों का बढ़ना चिंताजनक है।
यह भी पढ़ें- चंद्रमा पर है 29 मीटर चौड़ा क्रेटर, क्या चीन के सीक्रेट मिशन से बना था यह गड्ढा?
Published on:
18 Nov 2023 01:33 pm

बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
