5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एलन मस्क फिर बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स, अंबानी-अडाणी की गिरी रैंकिंग

World Richest Person Elon Musk: फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क 334.3 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं। वहीं भारत के मुकेश अंबानी 18वें नंबर पर खिसक गए हैं तो वहीं गौतम अडाणी को भी 27वीं रैंक मिली है। बीते साल उनकी रैंकिंग 17वीं थी।

2 min read
Google source verification
Elon Musk becomes world's richest person in Forbs Ambani Adani ranking falls

Elon Musk becomes world's richest person in Forbs Ambani Adani ranking falls

World Richest Person Elon Musk: फोर्ब्स के अनुसार टेस्ला के सीईओ एलन मस्क 334.3 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ इतिहास के सबसे धनी व्यक्ति बन गए हैं। मस्क की नेटवर्थ में यह इजाफा टेस्ला के शेयरों में आई तेजी के बाद हुआ है। अमरीकी चुनाव में डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) की जीत के बाद मस्क के शेयरों में 40 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 3.8 फीसदी बढकऱ 352.56 डॉलर पर पहुंच गए। यह टेस्ला के स्टॉक्स की तीन साल में सर्वाधिक वैल्यू है। इस उछाल से मस्क की संपत्ति में 7 अरब डॉलर का इजाफा हुआ, जो उनकी कुल संपत्ति 320. 3 अरब डॉलर के पिछले उच्च स्तर से आगे निकल गई। एलन मस्क ने राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Elections) में खुलकर डॉनल्ड ट्रंप का समर्थन किया था और उनके कैंपेन में 10 करोड़ डॉलर का योगदान भी दिया था।

अन्य कंपनियों का भी योगदान

मस्क की संपत्ति में उनकी अन्य कंपनियों का भी बड़ा योगदान है। उनकी एआइ कंपनी में 60 फीसदी की हिस्सेदारी है, जिसकी वैल्यू 50 अरब डॉलर है। इसके अलावा स्पेस एक्स में उनकी 42 फीसदी हिस्सेदारी, जिसकी वैल्यू 210 अरब डॉलर है। सभी की वैल्यू बढ़ी है।

गिर गई अडाणी-अंबानी की रैंकिंग

इस लिस्ट में दुनिया के 100 अमीर लोगों की रैंकिंग दी गई है। जिसमें 18वें नंबर पर मुकेश अंबानी हैं। इनकी 2023 में रैंकिंग टॉप 10 में थी, इन्हें 8 नंबरों को नुकसान हुआ है। वहीं पिछले साल 17वें नंबर पर रहने वाले गौतम अडाणी को भी 10 नंबर का नुकसान हुआ है। इनकी 2024 में रैंकिंग 27 है।

ये भी पढ़ें- ‘अमेरिका से तेज तो इंडिया के चुनाव नतीजे’, भारत पर फिदा हुए एलन मस्क ने क्या कह डाला

ये भी पढ़ें- चमत्कार! चर्च में ‘लाइव’ हुए भगवान ईसा मसीह, 100 भाषाओं में सुनेंगे कंफेशन, वीडियो भी जारी