8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चमत्कार! चर्च में ‘लाइव’ हुए भगवान ईसा मसीह, 100 भाषाओं में सुनेंगे कंफेशन, वीडियो भी जारी 

AI Jesus: स्विट्जरलैंड में वैज्ञानिकों धर्मशास्त्रियों ने ये चमत्कार कर दिखाया। उन्होंने AI संचालित ईसा मसीह का होलोग्राम बनाकर चर्च में तैनात कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Switzerland Church created AI powered hologram of Jesus Christ

Switzerland Church created AI powered hologram of Jesus Christ

AI Jesus: आपने गिरजाघर यानी चर्च में लोगों की स्वीकारोक्ति (कंफेशन) फादर को सुनते देखा होगा लेकिन स्विट्जरलैंड के ल्यूसर्न में एक चर्च (Church) ने इसके लिए AI से संचालित ईसा मसीह का होलोग्राम तैनात किया है। इसे ‘डेउस इन मशीना’ (मशीन में भगवान) कहा जा रहा है। द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक होलोग्राम ल्यूसर्न यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेज एंड आट्र्स के कंप्यूटर वैज्ञानिकों और धर्मशास्त्रियों ने मिलकर तैयार किया है। ये AI ईसा मसीह (Jesus Christ) 100 भाषाओं में बातचीत करने में सक्षम है।

बिल्कुल ‘लाइव’ दिखते हैं ईसा मसीह

होलोग्राम लोगों की स्वीकारोक्ति सुनने के बाद ‘भाई, शांति आपके साथ हो’ कहकर बधाई देता है। यह आध्यात्मिक मार्गदर्शन भी देता है। श्रद्धालु कन्फेशनल बूथ में AI-जीसस से बातचीत करते हैं। उन्हें स्क्रीन पर जीसस का एनिमेटेड चेहरा दिखाया जाता है।

अनोखा अनुभव

चर्च में प्रवेश करने वालों को विशेष सिस्टम व्यक्तिगत जानकारी साझा नहीं करने और AI-जीसस की सेवा का इस्तेमाल अपने जोखिम पर करने की चेतावनी देता है। कई श्रद्धालुओं ने इस सेवा को अनोखा आध्यात्मिक अनुभव बताया। एक श्रद्धालु ने कहा, हालांकि यह मशीन है, लेकिन इसने कई तरह की सलाह दीं।

बहस भी छिड़ गई

ल्यूसर्न के चर्च के प्रयोग को लेकर बहस भी छिड़ गई है। कुछ लोगों ने पादरियों की जगह कन्फेशनल बूथ में मशीन लगाने पर चिंता जताई। ल्यूसर्न विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पीटर किर्चश्लागर ने तर्क दिया कि इंसान जिस तरह के नैतिक दिशा-निर्देश देते हैं, मशीन नहीं दे सकती। स्वीकारोक्ति पादरियों को ही सुननी चाहिए।

ये भी पढ़ें- AI क्षेत्र में तेजी से उभर रहा भारत, पूरी दुनिया में दूसरी रैंक, जानिए अमेरिका-चीन का हाल

ये भी पढ़ें- धार्मिक प्रतीकों पर सऊदी अरब का बड़ा फैसला, अच्छे से समझ लें भारतीय…उल्लंघन पर मिलेगी कड़ी सज़ा