27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AI क्षेत्र में तेजी से उभर रहा भारत, पूरी दुनिया में दूसरी रैंक, जानिए अमेरिका-चीन का हाल

AI Global Ranking: इस रैंकिंग में 73 देशों को शामिल किया गया है। जहां पर AI तकनीक का प्रभुत्व बढ़ता जा रहा है। अमेरिका की बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप ने ये रिपोर्ट जारी की है।

2 min read
Google source verification

AI Global Ranking: दुनिया भर में जिस AI तकनीक का प्रभुत्व बढ़ता जा रहा है, भारत उसका सरताज बनता जा रहा है। अमेरिका की बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (BCG) ने AI की तैयारी में 73 देशों की रैंकिंग निकाली है। इसमें अलग-अलग आधार पर निकाली गई रैंकिंग में से दो में भारत टॉप 5 में है। इसमें AI तकनीक के विशेषज्ञों की लिस्ट में भारत की दूसरी रैंक है वहीं रिसर्च पब्लिकेशन में तीसरे नंबर पर है। इस रिपोर्ट से साबित होता है कि भारत में AI के जरिए सार्वजनिक क्षेत्र में परिवर्तन की अपार संभावनाएं हैं।

पहले नंबर पर कौन?

बता दें कि BCG की AI परिपक्वता मैट्रिक्स 73 वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं की AI परिपक्वता और लचीलेपन का आकलन करती है।

1- इस रिपोर्ट में 73 अर्थव्यवस्थाओं में से सिर्फ 5 को AI अग्रदूतों की रैंकिंग दी गई है। इसमें सबसे पहले नंबर पर कनाडा है फिर इसके बाद चीन, सिंगापुर, यूके और अमेरिका हैं।

2- जिन अर्थव्यवस्थाओं में AI के प्रति सबसे ज्यादा संवेदनशील क्षेत्रों की हिस्सेदारी ज्यादा है - जैसे लक्ज़मबर्ग, हांगकांग और सिंगापुर। ये दुनिया में AI व्यवधान के लिए सबसे ज्यादा संवेदनशील हैं।

3- अध्ययन में शामिल ज्यादातर अर्थव्यवस्थाओं का अनुसंधान एवं विकास और निवेश में स्कोर काफी कम है।

4- अमेरिका और सिंगापुर मजबूत AI प्रतिभा पूल के साथ आगे हैं, जबकि चीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट में सबसे आगे है।

भारत की GDP में अहम रोल निभा रहा AI

इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत के कई सेक्टर्स में AI आधारित या तो काम हो रहा है या फिर AI का जबरदस्त उपयोग किया जा रहा है। बीसीजी के प्रौद्योगिकी और डिजिटल एडवांटेज प्रैक्टिस के इंडिया लीडर सैबल चक्रवर्ती ने कहा कि भारत के कॉमर्शियल सेक्टर्स का GDP में 16% का योगदान है जिसमें AI की सबसे बड़ी भूमिका है। सिर्फ कॉमर्शियल ही नहीं बल्कि सरकारी और प्रशासनिक कामकाज में भी AI की वजह से काफी सुधार आया है और आगे और ज्यादा सुधार की संभावना जताई जा रही हैं। वहीं खुदरा और थोक व्यापार का भारत की GDP में 10% हिस्सा है। वहीं सार्वजनिक सेवाओं का GDP में 6% का हिस्सा है। इसमें भी AI का सबसे योगदान सामने आया है। 

ये भी पढे़ं- धार्मिक प्रतीकों पर सऊदी अरब का बड़ा फैसला, अच्छे से समझ लें भारतीय…उल्लंघन पर मिलेगी कड़ी सज़ा

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान ने 87 भारतीय हिंदुओं को वीज़ा किया जारी, इस धार्मिक उत्सव में लेंगे हिस्सा