Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pakistan: पाकिस्तान ने 87 भारतीय हिंदुओं को वीज़ा किया जारी, इस धार्मिक उत्सव में लेंगे हिस्सा

Pakistan: भारतीय तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बाद इन्हें पाकिस्तान भेजा जा रहा है। सिंध में ये धार्मिक उत्सव 24 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगा।

2 min read
Google source verification
Pakistan may Face Foreign Policy Issue from Donald Trump Functioning in USA in 2025

Pakistan India Relationship

Pakistan: पाकिस्तान ने भारत के 87 हिंदू तीर्थयात्रियों को वीज़ा जारी किया है। ये तीर्थयात्री सिंध प्रांत में शादानी दरबार हयात पिताफी में शिव अवतारी गुरु संत शादाराम साहिब की 316वीं जयंती समारोह में हिस्सा लेने के लिए जा रहे हैं। ये समारोह 24 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगा। पाकिस्तान उच्चायोग (Pakistan High Commission India) ने X पर एक पोस्ट में कहा कि "भारत में पाकिस्तान उच्चायोग ने 24 नवंबर से 04 दिसंबर 2024 तक सिंध के शादानी दरबार हयात पिताफी में शिव अवतारी गुरु संत शादाराम साहिब की 316वीं जयंती समारोह में भाग लेने के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने वाले भारतीय हिंदू तीर्थयात्रियों को 87 वीजा जारी किए हैं।

इस अवसर पर, प्रभारी डी अफेयर्स, साद अहमद वराइच ने तीर्थयात्रियों को एक पुरस्कृत और संतुष्टिदायक यात्रा की शुभकामनाएं दीं। पाकिस्तान पवित्र धार्मिक स्थलों के संरक्षण के साथ-साथ आने वाले तीर्थयात्रियों को आवश्यक सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।"

1974 के इंडिया पाकिस्तान प्रोटोकॉल के अंतर्गत है ये तीर्थयात्रा

पाकिस्तान उच्चायोग के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि वीजा जारी करना 1974 के धार्मिक स्थलों की यात्रा पर पाकिस्तान-भारत प्रोटोकॉल के तहत आता है। बता दें कि इससे पहले नई दिल्ली में स्थित पाकिस्तान उच्चायोग ने 14-23 नवंबर तक गुरु नानक देव के जन्मदिन समारोह में भाग लेने के लिए भारत से सिख तीर्थयात्रियों को 3,000 से ज्यादा वीजा जारी किए थे।

भारत में पाकिस्तान उच्चायोग ने X पोस्ट शेयर की है और कहा "नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग ने 14-23 नवंबर 2024 तक पाकिस्तान में आयोजित होने वाले बाबा गुरु नानक देव जी के जन्मदिन समारोह में भाग लेने के लिए भारत से सिख तीर्थयात्रियों को 3000 से अधिक वीजा जारी किए हैं।"

बता दें कि भारतीय तीर्थयात्री डेरा साहिब, पंजा साहिब, ननकाना साहिब में गुरुद्वारा 'जनम स्थान' और पाकिस्तान में गुरु नानक के अंतिम विश्राम स्थल करतारपुर साहिब का दौरा करेंगे।

ये भी पढ़ें- सऊदी अरब ने इमरान खान से छीनी थी पाकिस्तान के PM की कुर्सी! पूर्व PM की पत्नी बुशरा बीबी का बड़ा दावा

ये भी पढ़ें- भिखारियों पर पाकिस्तान को उसके ‘दोस्त’ सऊदी अरब ने दी ‘लास्ट वॉर्निंग’, सकपकाए शहबाज़ ने उठाया ये बड़ा कदम