
G7 Leaders
G7 शिखर सम्मेलन (G7 Summit) 2024 का आगाज़ हो चुका है। G7 शिखर सम्मेलन का आयोजन इटली के अपुलिया (Apulia) में फसानो (Fasano) शहर में लग्ज़री रिज़ॉर्ट बोरगो एग्नाज़िया में 13 से 15 जून तक रहेगा। इस दौरान G7 के सदस्य देश, जो विश्व की सात उन्नत अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों का एक ग्रुप है, के साथ ही दूसरे कुछ देश के प्रतिनिधि भी इस सम्मेलन में शामिल होंगे, जिनमें भारत भी है। भारत के पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) भी इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए इटली जाएंगे। बात अगर G7 देशों की करें, तो इस ग्रुप में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, जर्मनी, कनाडा और जापान शामिल हैं। इन देशों के लीडर्स ने सम्मेलन की शुरुआत में ही एक बड़ा फैसला ले लिया है।
यूक्रेन को देंगे 4 लाख करोड़ रुपये
G7 देशों के लीडर्स ने यूक्रेन की मदद करने का फैसला लिया है। इसके लिए वो यूक्रेन को 50 बिलियन डॉलर्स देंगे, जिसकी भारतीय करेंसी में वैल्यू 4 लाख करोड़ रुपये से भी ज़्यादा है। G7 देशों के लीडर्स यूक्रेन को यह राशि लोन के रूप में देंगे। इस साल के अंत तक यूक्रेन को यह राशि दी जाएगी।
रूस की संपत्ति से ही दी जाएगी यूक्रेन को राशि
G7 देशों के लीडर्स ने यूक्रेन की मदद करने के लिए जो 50 बिलियन डॉलर्स देने का फैसला लिया है, वो राशि यूक्रेन को रूस की संपत्ति से ही दी जाएगी। पढ़कर मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि कैसे? दरअसल अमेरिका और यूरोप के देशों में रूस की जो संपत्ति ब्लॉक की गई है, उस पर हुए फायदे और इंट्रेस्ट से जमा की गई राशि को ही यूक्रेन को दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- रूस का बड़ा कदम, मॉस्को स्टॉक एक्सचेंज में बंद की डॉलर और यूरो में ट्रेडिंग
Published on:
13 Jun 2024 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
