2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हमास आतंकियों ने इजरायलियों पर किया हमला, फिर सेना ने किया गोलीबारी करने वाले को ढेर, देखें वीडियो

Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास के बीच युद्ध अभी भी जारी है। इस बीच हमास के आतंकी इज़रायल की बॉर्डर पार करके भी घुस रहे हैं और हमला कर रहे हैं। हाल ही में इसका एक वीडियो भी सामने आया है।

2 min read
Google source verification
hamas_terrorist_shooting.jpg

Hamas terrorist on shooting spree

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर को शुरू हुई जंग को 10 दिन पूरे हो गए हैं। इसके बावजूद जंग अभी खत्म नहीं हुई है। हमास के आतंकियों ने 7 अक्टूबर की सुबह गाज़ा स्ट्रिप (Gaza Strip) से इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स दागे थे। तभी से दोनों पक्षों के बीच युद्ध शुरू हो गया था। इज़रायल ने भी इस हमले का जवाब देने के लिए गाज़ा और आसपास के इलाकों पर हमला शुरू कर दिया। इस जंग की वजह से 4,000 से ज़्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। इसमें इज़रायल और फिलिस्तीन के नागरिक, इज़रायली सैनिक और फिलिस्तीनी आतंकी शामिल हैं। इज़रायल और हमास के बीच चल रहे इस युद्ध में जहाँ इज़रायली सेना अब गाज़ा में भी घुस गई है, वहीं हमास के आतंकी भी इज़रायल की बॉर्डर पार करके घुस रहे हैं और हमला कर रहे हैं।


हमास के आतंकी बॉर्डर पर कर आए और कर दिया हमला

इज़रायली सेना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो एक हमास आतंकी के शरीर पर लगे बॉडी कैमरे से रिकॉर्ड किया गया है। इस वीडियो में बाइक और पिकअप ट्रक्स पर कुछ हमास आतंकी इज़रायल की बॉर्डर की दीवार में लगी बाड़ेबंदी को छेद के ज़रिए पार करते हुए इज़रायल में घुस जाते हैं। उसके बाद ये आतंकी एक आवासीय इलाके में घुस जाते हैं और गोलीबारी शुरू कर देते हैं। आतंकी घरों और एम्बुलेंस पर तो गोलीबारी करते हैं ही, साथ ही एक घर में घुसकर एक इज़रायली की भी गोली मारकर हत्या कर देते हैं।

इज़रायली सेना ने किया ढेर

हमास का वह आतंकी, जो गोलीबारी कर रहा था और बॉडी कैमरे के ज़रिए सब कुछ रिकॉर्ड कर रहा था, उसे इज़रायली सेना ने गोली मारकर ढेर कर दिया। इज़रायली सेना की गोली लगने से हमास आतंकी दर्द से कराहते हुए नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई।

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो नीचे देखा जा सकता है।


यह भी पढ़ें- रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहुंचे चीन, शी जिनपिंग से दोनों देशों के संबंधों में मज़बूती पर करेंगे चर्चा