
पाकिस्तान अक्सर ही कश्मीर के हालातों पर भारत के लिए तल्ख टिप्पणियां करता रहता है। पर एशियन ह्यूमन राइट्स कमीशन की एक ताजा रिपोर्ट ने पाक अधिकृत कश्मीर के असल हालोतों की पोल खोल दी।
POK के गिलगिट बाल्टिस्तान क्षेत्र में पाकिस्तानी पुलिस की ओर से नागरिकों पर बेहिसाब अत्याचार की बात इस रिपोर्ट में बताई गई है। इस रिपोर्ट में सामने आया है कि पाक पुलिस यहां के निवासियों के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार करती है।
एशियन ह्यूमन राइट्स कमीशन की ओर से पुलिस के अत्याचारों की तस्वीरें भी जारी की गई हैं। पुलिस और सरकार के प्रति यहां के लोगों में काफी रोस है।
इंस्टीट्यूट ऑफ गिलगित-बाल्टीस्तान स्टडीज इन वाशिंगटन के डायरेक्टर सिंगे हसनान सेरिंग ने कहा कि गिलगित-बाल्टीस्तान मे पाकिस्तान तानाशाह रवैया चला रहा है।
मानवाधिकारो का उल्लंघन हो रहा है। जनता को अपनी बात कहने का हक नही है। भारत और पाकिस्तान के सभ्य समाज को आगे आकर आपस मे रूबरू होना चाहिए ताकि निहित स्वार्थ वाले तत्वो को अपने नापाक इरादो को अंजाम देने का मौका न मिल सके।
आपको बता दें कि गिलगित-बाल्टीस्तान की आबादी बीस पच्चीस लाख के करीब है। LOC के करीब होने के चलते यहां विकास नहीं है। पुलिस के अत्यचारों से परेशान यहां के लोग इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं। उनका कहना है कि शांति चाहते हैं क्रांति नहीं।
लोगों के साथ मारपीट के अलावा इस रिपोर्ट में यह भी दवा किया गया है कि पुलिस नागरिकों के साथ जबरन वसूली भी करती है पर प्रसाशन जनता की सुध नहीं लेता। यहां कि स्थानीय अखबारों में कई बार पुलिसिया जुल्म को लेकर खबरें छप चुकी हैं जिसके बाद भी सरकार ने किसी तरह का एक्शन नहीं लिया है।
Published on:
11 Aug 2016 08:07 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
