31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इमरान खान का नवाज़ शरीफ को खुलेआम चैलेंज! कहा – ‘जहाँ से वह चुनाव लड़ेंगे, वहीं से मैं भी लड़कर उन्हें हराऊंगा’

Imran Khan Issues An Open Challenge To Nawaz Sharif: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने एक अन्य पूर्व पीएम नवाज़ शरीफ को खुलेआम चैलेंज दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
imran_khan_challenges_nawaz_sharif.jpg

Imran Khan's open challenge to Nawaz Sharif

पाकिस्तान (Pakistan) में राजनीतिक हलचल जोरों पर है। देश के एक पूर्व पीएम को जहाँ सज़ाओं से लाद रखा है, तो दूसरे पूर्व पीएम पर लगे आरोपों को माफ किया जा रहा है। सिफर मामले में इमरान खान (Imran Khan) को दोषी ठहराते हुए जेल से बाहर आने की उनकी उम्मीदों को एक बार फिर चकनाचूर कर दिया। वहीं पिछले 4 साल से करप्शन के मामले में सज़ा से बचने के लिए नवाज़ शरीफ (Nawaz Sharif) पाकिस्तान से बाहर थे लेकिन अब उनकी वतन वापसी हो गई है। अगले साल पाकिस्तान में होने वाले चुनाव में भी नवाज़ के लड़ने की पूरी संभावना है। इसी बीच नवाज़ के लिए इमरान की तरफ से खुलेआम चैलेंज आ गया है।


इमरान ने नवाज़ को दिया ओपन चैलेंज

नवाज़ के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है। यह वीडियो इमरान के जेल जाने से पहले ही रिकॉर्ड किया गया है। इस वीडियो में इमरान कह रहे हैं, "लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तान में अगले चुनाव में लेवल प्लेइंग फील्ड नवाज़ के आने पर ही होगी, पर नवाज़ के ऊपर करप्शन के सारे मामले तो खत्म कर दिए हैं तो अब रह क्या गया है?" साथ ही इमरान ने नवाज़ को खुलेआम चैलेंज देते हुए कहा कि जहाँ से नवाज़ चुनाव लड़ेंगे, वहीं से इमरान भी लड़ेंगे और नवाज़ को हराएंगे और भी वो भी बिना किसी प्रचार के। इमरान के अनुसार पाकिस्तान बदल चुका है और देश की जनता अब नवाज़ जैसे लोगों को वोट देना पसंद नहीं करती और वो दिन चले गए जब मेहरबानी से आए लोग जीत जाते थे।


यह भी पढ़ें- हमास के बनाए सभी बंधकों को आज़ाद कराने की कतर की कोशिश जारी

Story Loader