
Imran Khan
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को तोशाखाना मामले में मिली जेल की सज़ा को इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने रद्द करके उन्हें जमानत भी दे दी। इसे करीब एक महीने का समय हो गया, पर सज़ा रद्द होने और जमानत मिलने के बावजूद भी इमरान अभी भी जेल में ही हैं। इसकी वजह है साइफर केस में इमरान की गिरफ्तारी। साइफर केस पाकिस्तान के सीक्रेट डेमोक्रेटिक डॉक्यूमेंट्स के लीक होने से जुड़ा है। इस मामले में अब इमरान की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। इसकी वजह है पाकिस्तान के एक कोर्ट का आज सुनाया फैसला, जिसके अनुसार इमरान को इस मामले में दोषी करार दिया गया है। ऐसे में इमरान को अब रावलपिंडी की अदियाला जेल से बाहर आने के लिए और इंतज़ार करना पड़ेगा।
शाह महमूद कुरैशी को भी कोर्ट ने दोषी ठहराया
साइफर केस के मामले में सिर्फ इमरान को ही नहीं, उनकी पार्टी के वाइस चेयरमैन शाह महमूद कुरैशी (Shah Mahmood Qureshi) को भी कोर्ट ने दोषी करार दिया है। ऐसे में जल्द ही कुरैशी की भी गिरफ्तारी हो सकती है।
Published on:
23 Oct 2023 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
