
Pakistan : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को सियालकोट में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें मारने की साजिश रची जा रही है, इमरान ने कहा मेरे खिलाफ बंद कमरों के अंदर, देश के बाहर और देश के अंदर मुझे मारने की साजिश हो रही है। मैने एक वीडियो रिकॉर्ड करवाई है जिसे महफूज जगह पर रख दिया गया है। अगर मुझे कुछ होगा तो ये वीडियो पूरी जनता के सामने आ जाएगी। इसके साथ ही इमरान खान ने बताया कि मैने उस वीडियो में मैने पिछली गर्मी से हो रही साजिश में जो-जो शामिल है उन सभी का नाम लिया है।
अगर मुझे कुछ होता है तो लोगों को पता चल जाएगा कि इस साजिश के पीछे कौन है। इससे पहले उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार को गिराने में शामिल सभी लोगों के नाम मेरे दिल पर लिखे गए हैं। हालांकि इमरान खान ने हत्या के साजिश को लेकर अभी तक किसी का नाम नहीं लिए।
कभी किसी महाशक्ति के सामने नहीं झुकेंगे
इमरान खान ने कहा हम पैगंबर के अनुयायी हैं। हम कभी किसी महाशक्ति के सामने नहीं झुकेंगे। इसके साथ ही उन्होंने अपने राजनीतिक विरोधियों पर निशाना साधते हुए तीन कठपुतली कहते हुए शहबाज शरीफ, पीपीपी के आसिफ अली जरदारी और जेयूआई-एफ के मौलाना फजलुर रहमान का जिक्र किया।
आसिफ अली जरदारी ने जमकर साधा निशाना
आसिफ अली जरदारी निजी चैनल में बयान देते हुए इमरान खान पर जमकर निशाना साधा। आसिफ अली जरदारी बोले इस आदमी ने लगभग चार साल सत्ता में रहने के बावजूद कुछ नहीं सीखा। अब इमरान खान कह रहे हैं कि अमरीका और उनके विरोधी उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं। पाकिस्तानी राजनीति में इस पागल आदमी की कोई जगह नहीं है।
Updated on:
15 May 2022 01:09 pm
Published on:
15 May 2022 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
