13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इमरान खान ने पाकिस्तान में बताया हिटलर जैसा माहौल, कहा – ‘मुझसे जुड़े लोगों पर हो रहे हैं जुल्म’

Imran Khan Takes A Dig At Pakistan's Current Environment: पिछले कुछ समय से पाकिस्तान में राजनीतिक उथल-पुथल के चलते माहौल काफी खराब हो गया है। हाल ही में इसी बात को ध्यान में रखते हुए इमरान खान ने पाकिस्तान सरकार और आर्मी पर निशाना साधा।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

Jun 17, 2023

imran_khan_says_hitler_like_environment_in_pakistan.jpg

Imran Khan says Hitler like environment in Pakistan

पाकिस्तान (Pakistan) में पिछले कुछ समय से चल रही राजनीतिक उथल-पुथल और इसके चलते देश में चल रहा खराब माहौल जगजाहिर है। दरअसल जब से पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की पीएम पद की कुर्सी गई है, तभी से उनके सुर बदल गए हैं और देश की नई सरकार और आर्मी के खिलाफ बयानबाजी का कोई भी मौका वह नहीं छोड़ते। इसके चलते पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ (Shehbaz Sharif) की सरकार और देश की आर्मी उनके खिलाफ हो गई है। इमरान की पाकिस्तान सरकार और आर्मी से चल रही इस अनबन का असर देश के माहौल पर भी पड़ रहा है।


पाकिस्तान में हिटलर जैसा माहौल

इमरान को किस तरह पाकिस्तान रेंजर्स ने कोर्ट से उठाया था, उसका वीडियो हर जगह चर्चा का विषय बन गया था। 9 मई को इमरान की गिरफ्तारी के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इमरान को रिहाई मिल गई। पर इसके बावजूद उनकी मुश्किलें कम नहीं हुई। ऐसे में हाल ही में इमरान ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान में इस समय जिस तरह का माहौल है, वैसा ही माहौल हिटलर के ज़माने में था।


इमरान से जुड़े लोगों पर हो रहे हैं जुल्म

इमरान ने आगे बताते हुए कहा कि उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ पाकिस्तान की सरकार, आर्मी और पुलिस सभी काफी सख्त हैं। उन पर जुल्म हो रहे हैं। इमरान ने कहा कि पीटीआई मेंबर्स और समर्थकों को बिना वजह गिरफ्तार किया जा रहा है, उन्हें टॉर्चर किया जा रहा है और इतना ही नहीं, पीटीआई मेंबर्स के घरों में घुसकर तोड़फोड़ भी की जा रही है। इमरान के अनुसार पाकिस्तान में ये सब कुछ उन्हें कमज़ोर करने के लिए किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान में तालिबान राज में महिला पत्रकारों को नहीं मिल रही प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाने की इजाज़त, बयां किया अपना दर्द