29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आसिम मुनीर को मिला हार का तोहफा, पाकिस्तानी जनरल के प्रमोशन पर भड़के इमरान खान

Imran Khan on Asim Munir: सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को हाल ही में फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत किया गया है। इसी मौके पर जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस प्रमोशन पर तंज कसते हुए कहा, "माशाअल्लाह, जनरल आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल बनाया गया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Devika Chatraj

May 23, 2025

Imran Khan on Asim Munir

इमरान खान ने आसिम मुनीर पर कसा तंज (फोटो - पत्रिका)

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को हाल ही में फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत किया गया है, जो पाकिस्तानी सेना का सर्वोच्च मानद पद है। यह निर्णय प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता वाली संघीय कैबिनेट की बैठक में लिया गया। यह पदोन्नति ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के साथ सैन्य टकराव में पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाने के बाद हुई है, जिसे लेकर देश में विवाद छिड़ गया है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और इसे "जंगल के कानून" का प्रतीक बताया है।

ऑपरेशन सिंदूर में हार के बाद प्रमोशन

ऑपरेशन सिंदूर, जो पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा शुरू किया गया था, में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों और 11 वायुसेना अड्डों पर सटीक हमले किए। इस दौरान पाकिस्तान ने 70 से अधिक सैनिक और 600 से ज्यादा ड्रोन खोए। भारतीय खुफिया एजेंसियों का मानना है कि इस हार के बावजूद आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल का पद देकर शहबाज शरीफ सरकार सेना का मनोबल बढ़ाने की कोशिश कर रही है। हालांकि, कई लोग इसे सियासी खेल मानते हैं, जिसका उद्देश्य मुनीर और शरीफ के बीच कथित गुप्त समझौते को मजबूत करना है।

इमरान खान का तंज: "फील्ड मार्शल नहीं, राजा बनना चाहिए था"

जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस प्रमोशन पर तंज कसते हुए कहा, "माशाअल्लाह, जनरल आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल बनाया गया है। लेकिन स्पष्ट रूप से कहें तो उन्हें 'राजा' की उपाधि देना ज्यादा उपयुक्त होता, क्योंकि देश में अभी जंगल का कानून चल रहा है।" खान ने सोशल मीडिया पर अपने संदेश में यह भी कहा कि पाकिस्तान बाहरी खतरों, आतंकवाद और आर्थिक संकट से जूझ रहा है, और इस समय एकता की जरूरत है। उन्होंने सेना से संवैधानिक सीमाओं में रहने की अपील की और किसी भी तरह की "डील" की अफवाहों को खारिज किया।

आसिम मुनीर और इमरान खान के बीच पुरानी तल्खी

आसिम मुनीर और इमरान खान के बीच तल्खी पुरानी है। मुनीर ने 2022 में सेना प्रमुख बनने के बाद इमरान खान को सत्ता से हटाने में अहम भूमिका निभाई थी। खान का मानना है कि उनकी जेल की सजा और सियासी निष्कासन में मुनीर का हाथ है। रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि मुनीर का यह प्रमोशन इमरान खान की सियासी वापसी को और मुश्किल बना सकता है।

फील्ड मार्शल पद का महत्व

फील्ड मार्शल का पद पाकिस्तानी सेना में पांच सितारा रैंक है, जो प्रतीकात्मक रूप से शक्तिशाली है। यह पद धारक को रिटायरमेंट के बाद भी वर्दी पहनने और विशेषाधिकारों का उपयोग करने की अनुमति देता है। मुनीर से पहले यह पद केवल जनरल अयूब खान को मिला था, जिन्होंने 1959 में खुद को यह उपाधि दी थी।

सियासी खेल या मनोबल बढ़ाने की कोशिश?

विश्लेषकों का मानना है कि यह प्रमोशन सेना के बढ़ते दबदबे और शहबाज शरीफ सरकार पर इसके प्रभाव को दर्शाता है। कुछ विशेषज्ञ इसे हार की फजीहत को जीत में दिखाने की कोशिश मानते हैं, जबकि अन्य का कहना है कि यह शरीफ और मुनीर के बीच गठजोड़ को मजबूत करने का प्रयास है। भारतीय रक्षा विशेषज्ञ मेजर जनरल अशोक कुमार का कहना है कि शहबाज शरीफ को डर था कि मुनीर तख्तापलट कर सकते हैं, इसलिए यह पद देकर उनकी वफादारी सुनिश्चित की गई।

यह भी पढ़ें - 'अगर पानी रोका तो सांसें रोक देंगे…', आतंकी हाफिज सईद जैसी भाषा बोलने लगे पाक जनरल, भारत को दी धमकी