
Maulana Kashif Ali and Hafiz Saeed
पाकिस्तान (Pakistan) में रह रहे आतंकी इस समय डर के साये में जी रहे हैं। पढ़कर मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि वो पाकिस्तान जो आतंकियों के लिए बड़ा हॉटस्पॉट है, वहाँ आतंकियों को डर के साये में जीने के लिए मजबूर क्यों होना पड़ रहा है? इसकी वजह है अज्ञात हमलावर, जो पिछले करीब ढाई साल से पाकिस्तान में भारत विरोधी आतंकियों को काम तमाम कर रहे हैं। समय-समय पर पाकिस्तान में ये अज्ञात हमलावर भारत विरोधी आतंकियों को ढेर कर रहे हैं। इस वजह से पाकिस्तान में रह रहे ये आतंकी बेहद डरे हुए हैं। एक समय था जब पाकिस्तान में रह रहे ये आतंकी रैलियाँ करने और भारत को धमकियाँ देने से भी पीछे नहीं हटते थे। अब स्थिति ऐसी है कि ये आतंकी अपने घरों से बाहर निकलने से भी डरते हैं। अब पाकिस्तान में भारत के एक और दुश्मन आतंकी का सफाया हो गया है। हम बात कर रहे हैं लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के खूंखार आतंकी मौलाना काशिफ अली (Maulana Kashif Ali) की।
लश्कर-ए-तैयबा के खूंखार आतंकी और पॉलिटिकल चीफ मौलाना काशिफ अली की पाकिस्तान में हत्या कर दी गई है। जानकारी के अनुसार काशिफ अली को खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत के स्वाबी (Swabi) जिले में उसके ही घर के बाहर मौत के घाट उतार दिया गया। काशिफ अली, पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग राजनीतिक पार्टी का नेता भी था। इस पार्टी का सीधा संबंध लश्कर-ए-तैयबा से था। जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल पर कुछ अज्ञात हमलावर आए और काशिफ अली को उसके घर के बाहर ही गोलियों से भून दिया। इसके बाद वो अज्ञात हमलावर वहाँ से फरार हो गए।
काशिफ अली, भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी हाफिज सईद (Hafiz Saeed) का साला था। इस तरफ से काशिफ की हत्या से पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों में भी हैरानी का माहौल है। आतंकी संगठन ने देश की सरकार से इन अज्ञात हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग उठाई है।
यह भी पढ़ें- लाखों मरीजों की हो सकती है एड्स से मौत! डोनाल्ड ट्रंप के आर्थिक सहायता बंद करने पर यूएन का दावा
Updated on:
17 Feb 2025 04:01 pm
Published on:
17 Feb 2025 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
