17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ind vs SL: साहा ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड, जानिए ऎसे कुछ और रिकॉर्ड

कुमार संगकारा अपने आखिरी टेस्ट की पहली पारी में अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए, वे अश्विन के सामने नहीं चल पाते हैं

2 min read
Google source verification

image

Shakti Singh

Aug 22, 2015

wridhiman saha

wridhiman saha

कोलंबो। भारत और
श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत की पारी 393 रन पर सिमट गई और
श्रीलंका ने तीन विकेट गंवाकर 140 रन बनाए। अभी भी भारत पहली पारी में 253 रन आगे
हैं। कुमार संगकारा अपने आखिरी टेस्ट की पहली पारी में अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर
में नहीं बदल पाए। आइए नजर डालते हैं दूसरे दिन बने रिकॉर्ड्स पर:




अश्विन के
आगे संगकारा नतमस्तक

दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा ने भले ही टेस्ट में अपने
नाम कई रिकॉर्ड किए हैं लेकिन वे अश्विन के सामने नहीं चल पाते हैं। अश्विन के
खिलाफ वे केवल 20 रन बना पाए हैं और 53 गेंदों का सामना किया है। तीनों बार अश्विन
ने ही संगा का शिकार किया है। वहीं अन्य ऑफ स्पिनर्स के खिलाफ संगकारा ने 78.09 की
औसत से रन बनाए हैं।



श्रीलंकाई सलामी जोड़ी से नहीं बन रहे 50 रन
कोलंबो
टेस्ट की पहली पारी में श्रीलंका का पहला विकेट केवल एक रन पर गिर गया। यह लगातार
11वीं पारी है जब श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज 50 या इससे ज्यादा रन की साझेदारी
नहीं कर पाए। अतिंम बार 2014 में न्यूजीलैण्ड के खिलाफ श्रीलंका की सलामी जोड़ी ने
अर्धशतकीय साझेदारी की थी।



साहा ने धोनी को पछाड़ा
विकेटकीपर रिद्धिमान
साहा ने लगातार दूसरी टेस्ट फिफ्टी लगाई। श्रीलंका के खिलाफ उसी की जमीन पर दो
अर्धशतक लगाने वाले वे इकलौते भारतीय विकेटकीपर हैं। उनसे पहले महेन्द्र सिंह धोनी
ने 2010 में फिफ्टी लगाई थी।

ये भी पढ़ें

image