13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमेरिका में भारतीय मूल के स्टूडेंट समीर कामथ की मौत पर हुआ चौंका देने वाला खुलासा..

Cause Of Sameer Kamath's Death Revealed: अमेरिका में हाल ही में एक और भारतीय मूल के स्टूडेंट की संदिग्ध मौत हो गई। मरने वाले स्टूडेंट का नाम समीर कामथ था। अब समीर की मौत पर एक चौंका देने वाला खुलासा हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
sameer_kamath.jpg

Sameer Kamath

अमेरिका (United States Of America) में भारतीय/भारतीय मूल के स्टूडेंट्स की मौत के इस साल 5 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से चार स्टूडेंट्स की मौत संदिग्ध स्थिति में हुई है। हाल ही में एक और स्टूडेंट की मौत हो गई। मृतक स्टूडेंट का नाम समीर कामथ (Sameer Kamath) था। समीर अमेरिकी राज्य इंडियाना (Indiana) के वेस्ट लफायेट (West Lafayette) शहर की पर्ड्यू यूनिवर्सिटी (Purdue University) का स्टूडेंट था। 23 वर्षीय समीर ने पिछले साल अगस्त में मैकेनिकल इंजिनयरिंग में मास्टर्स की डिग्री हासिल की थी और अब डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रहा था। समीर के पास अमेरिकी नागरिकता भी थी। समीर का शव सोमवार शाम करीब 5 बजे वेस्ट लफायेट में वॉरेन काउंटी (Warren County) के एक नेचर प्रिसर्व में संदिग्ध अवस्था में मिला। अब उसकी मौत के बारे में एक चौंका देने वाला खुलासा हुआ है।


सिर में गोली लगने से हुई मौत

समीर की ऑटोप्सी रिपोर्ट आने के बाद संबंधित अधिकारी ने प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए उसकी मौत के बारे में एक चौंका देने वाला खुलासा किया। ऑटोप्सी रिपोर्ट के अनुसार समीर की मौत सिर में गोली लगने से हुई है। समीर के सिर में गोली लगने का घाव भी मिला था। ऐसे में इसे सुसाइड का मामला बताया जा रहा है।


हत्या की भी है आशंका

समीर की ऑटोप्सी रिपोर्ट के अनुसार उसकी मौत सिर में गोली लगने से हुई है। पर जब उसका शव मिला था तब उसके पास से किसी बंदूक के मिलने की बात सामने नहीं आई थी। अगर समीर ने सुसाइड की होती, तो उसके पास बंदूक भी मिलती। ऐसे में उसकी मौत की वजह हत्या भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें- इंडोनेशिया में फिर आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 5.2 की तीव्रता