29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक से मुलाकात, अहम विषयों पर की चर्चा

Rajnath Singh Meets Rishi Sunak: भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक से मुलाकात की।

less than 1 minute read
Google source verification
rajnath_singh_meets_rishi_sunak.jpg

Rajnath Singh meets Rishi Sunak

भारत (India) के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) इस समय इंग्लैंड (England) में हैं। राजनाथ 8 से 10 जनवरी तक लंदन (London) दौरे पर थे और इस दौरान उन्होंने कई ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण के साथ ही ब्रिटिश रक्षा मंत्री ग्रांट शाप्स (Grant Shapps) से भी मुलाकात की। भारतीय रक्षा मंत्री ने ब्रिटिश रक्षा मंत्री से भारत और यूके (UK) के बीच रक्षा संबंधों पर बातचीत के साथ ही इस क्षेत्र में योगदान बढ़ाने से जुड़े कई विषयों पर बातचीत की। इस दौरे के दौरान राजनाथ ने कई बिज़नेसमैन से भी मुलाकात की और भारत और यूके के बीच व्यापारिक संबंधों को बढ़ाने के विषय पर बातचीत की। राजनाथ ने ब्रिटिश विदेश मंत्री डेविड कैमरून (David Camroon) से भी मुलाकात की और भारत और यूके के बीच विदेश नीति के तहत संबंधों को मज़बूत करने के विषय पर बातचीत की। पर इस दौरे के दौरान राजनाथ ने ब्रिटिश पीएम से भी मुलाकात की।


राजनाथ ने की ऋषि सुनक से मुलाकात

लंदन दौरे के दौरान भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ ने ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक (Rishi Sunak) से भी मुलाकात की। इतना ही नहीं, इस मुलाकात के दौरान दोनों ने कई अहम विषयों पर बातचीत भी की। राजनाथ और ऋषि ने डिफेंस के साथ ही व्यापारिक पहलुओं पर भारत और यूके के एक साथ काम करने, भारत और यूके के बीच शांतिपूर्ण और स्थिर वैश्विक नियम-आधारित व्यवस्था को मज़बूत करने के लिए मिलकर काम करने पर चर्चा की।


20 साल में पहला अवसर

20 साल में यह पहला अवसर था जब एक भारतीय रक्षा मंत्री ने यूके दौरा किया। ऐसे में राजनाथ का यह लंदन दौरा ऐतिहासिक रहा।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में चुनाव से पहले इमरान खान को राहत, हाईकोर्ट ने पीटीआई को बताया 'बैट' का हक़दार

Story Loader