
Flags of Iran and India (Representational Photo)
इज़रायल (Israel) और ईरान (Iran) में भले ही युद्ध खत्म हो चुका है, लेकिन इसकी वजह से मिडिल ईस्ट (Middle East) में हालात काफी बदल गए हैं। इज़रायल की फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) और लेबनान (Lebanon) के आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह (Hezbollah) के खिलाफ जंग से पहले ही मिडिल ईस्ट में काफी तनाव था, जो इज़रायल और ईरान के बीच चले युद्ध के बाद और बढ़ गया है। ईरान में कई भारतीय नागरिक भी रहते हैं और भारत से भी कई नागरिक ईरान की यात्रा करते हैं। ऐसे में अब ईरान में भारतीय दूतावास (Indian Embassy In Iran) ने भारतीय नागरिकों के लिए नई एडवाइज़री जारी की है।
ईरान में स्थित भारतीय दूतावास ने ईरान में रह रहे और भारत में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए नई एडवाइज़री जारी की है, जिसमें सभी भारतीय नागरिकों को ईरान की अनावश्यक यात्रा करने से पहले मौजूदा स्थिति पर ध्यानपूर्वक विचार करने की सलाह दी गई है। यह एडवाइज़री पिछले कई हफ्तों में मिडिल ईस्ट में सुरक्षा संबंधी घटनाक्रमों को देखते हुए जारी की गई है।
ईरान में स्थित भारतीय दूतावास की तरफ से जारी एडवाइज़री में भारतीय नागरिकों को यह सलाह भी दी गई कि मिडिल ईस्ट में नए घटनाक्रमों पर नज़र बनाए रखें और भारतीय अधिकारियों द्वारा जारी नई सलाह का पालन करें। साथ ही जो भारतीय नागरिक पहले से ही ईरान में रह रहे हैं और वहाँ से निकलने के इच्छुक हैं, वो सभी अभी उपलब्ध कमर्शियल फ्लाइट्स और फेरी सर्विसेज़ का फायदा उठा सकते हैं।
Published on:
16 Jul 2025 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
