12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय डॉक्टर हुआ अमेरिका में गिरफ्तार, करता था बच्चियों और महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियोज़ और फोटोज़ रिकॉर्ड

अमेरिका में कुछ दिन पहले भारतीय मूल के एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है। क्या है पूरा मामला? आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification
Oumair Aejaz

Oumair Aejaz


अमेरिका (United States Of America) में कुछ दिन पहले ही भारतीय मूल का एक डॉक्टर गिरफ्तार किया गया है। पढ़कर मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि उसे किस मामले में गिरफ्तार किया गया है? हम बताते हैं। दरअसल 40 वर्षीय डॉक्टर ओमैर एजाज़ (Oumair Aejaz), जो अमेरिकी राज्य मिशिगन (Michigan) के रोचेस्टर हिल्स (Rochester Hills) शहर में रहता है, को बच्चियों और महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियोज़ और फोटोज़ रिकॉर्ड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एजाज़ को 8 अगस्त को ओकलैंड काउंटी (Oakland County) की पुलिस ने गिरफ्तार किया है और वहीं की जेल में उसे रखा गया है।

पत्नी ने किया पर्दाफाश

पुलिस की जांच में पता चला है कि एजाज़ पिछले करीब 6 साल से ऐसा कर रहा था। एजाज़ ने अस्पताल के बाथरूम, कपड़े बदलने की जगह, अस्पताल के कमरों और अपने घर में भी कई जगहों पर कैमरे छिपकर लगाए हुए थे। इन कैमरों के ज़रिए उसने कई बच्चियों और महिलाओं के आपत्तिजनक फोटोज़ और वीडियोज़ रिकॉर्ड करता था। पुलिस को ऐसे कई हज़ार फोटोज़ और वीडियोज़ मिले हैं। पहले इस बारे में किसी को भी कुछ नहीं पता था, लेकिन एजाज़ की पत्नी ने उसका पर्दाफाश कर दिया।

यौन दुर्व्यवहार का मामला भी आया सामने

पुलिस की जांच में पता चला है कि एजाज़ ने अस्पताल में कुछ महिलाओं और बच्चियों के साथ ऐसे समय पर यौन दुर्व्यवहार भी किया, जब वो सो रही थीं, या बेहोश थी।

जमानत के लिए चुकाने होंगे 16.7 करोड़ रुपये

एजाज़ को 2 मिलियन डॉलर (करीब 16.7 करोड़ रुपये) के जमानती बॉन्ड पर गिरफ्तार किया गया है। ऐसे में अगर उसे जमानत पर जेल से बाहर आना है, तो 16.7 करोड़ रुपये चुकाने होंगे।

20 साल तक की हो सकती है सज़ा

एजाज़ को फिलहाल जमानत मिल सकती है, लेकिन इस पूरे मामले की जांच जारी रहेगी। एजाज़ पर लगे मामलों में अगर उसे दोषी पाया जाता है, तो उसे निर्वस्त्र व्यक्ति की तस्वीरें खींचने के मामले में 5 साल की जेल, अपराध करने के लिए कंप्यूटर का कंप्यूटर का इस्तेमाल करने के लिए 7 साल की जेल और महिलाओं और बच्चियों के साथ यौन दुर्व्यवहार के आरोप में 20 साल की जेल तक की सज़ा मिल सकती है।

यह भी पढ़ें- चीन की कोयला खदान में फिर हुआ हादसा, 7 मजदूरों की मौत