
भारतीय मूल के ब्रिटीश शख्स आदित्य वर्मा पर फ्लाइट के चलाने का मजाक उड़ाना भारी पड़ गया है। उसके खिलाफ स्पेन मुकदमा चल रहा है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, उसने जुलाई 2022 में अपने दोस्तों के साथ मिनोर्का आइलैंड की यात्रा के दौरान स्नैपचैट पर गैटविक एयरपोर्ट से डिपार्चर से कुछ क्षण पहले स्नैपचैट पर कमेंट किया था,"विमान को उड़ाने जा रहा हूं (मैं तालिबान का सदस्य हूं)।" आरोपी आदित्य वर्मा ने सोमवार को स्पेन के मैड्रिड एक अदालत में सुनवाई के दौरान कहा कि उसके कमेंट करने का मकसद किसी को संकट में डालना या नुकसान पहुंचाना नहीं था।
दोषी पाए जाने पर देने होगा भारी जुर्माना
बता दें कि अगर कोर्ट ने उसे दोषी करार दिया तो छात्र को भारी जुर्माने से गुजरना पड़ सकता है। क्योंकि उसके कमेंट के बाद दो स्पेनिश एयरफोर्स के फाइटर जेट तैनात करने पड़े थे। दरअसल, वर्मा के कमेंट के बाद स्पेन की सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। हालंकि सुरक्षा एजेंसियों ने उसे चिन्हित कर लिया। इस दौरान विमान हवा में ही था।
एयरपोर्ट के वाई-फाई से किया था मैसेज
मैड्रिड कोर्ट में हुई सुनवाई के मुताबिक, यह माना गया कि गैटविक एयरपोर्ट के वाई-फाई नेटवर्क के जरिए किए गए मैसेज ने सबकी चिंता बढ़ा दी थी। इसके बाद फ्लाइट के बगल में दो स्पेनिश एफ-18 लड़ाकू विमान तैनात किए गए थे।
Updated on:
25 Jan 2024 07:46 pm
Published on:
25 Jan 2024 07:45 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
