
इस ऐप के जरिए अब घर बैठेे बनवाएं Passport, नहीं काटने पड़ेंगे Office के चक्कर
होशंगाबाद। यदि आप कहीं देश से बाहर जाने की तैयारी कर रहे हैं और पासपोर्ट के लिए परेशान हो रहे हैं तो ध्यान दें। अब आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा। दरअसल अब शहर में आपका पासपोर्ट बन जाएगा। और इसके लिए आवेदन भी ऑनलाइन ही हो जाएगा। अर्थात अब आप घर बैठे ही अपना पासपोर्ट बनवा सकेंगे।
दरअसल होशंगाबाद में प्रदेश का दसवां पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया। यहां आवेदन देकर अपना पासपोर्ट बनवाया जा सकेगा। आवेदन ऑनलाइन ही भरा जाएगा एवं पासपोर्ट की फीस भी डिजिटल तरीके से जमा की जाएगी।
पोस्ट ऑफिस कार्यालय में शुरू हुई सेवा
प्रदेश का 10 वां पासपोर्ट सेवा केंद्र की शुरूआत होशंगाबाद के पोस्ट ऑफिस कार्यालय में की गई। इसके बाद लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए भोपाल नहीं जाना होगा। पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ सांसद राव उदयप्रताप सिंह, विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा और ठाकुरदास नागवंशी एवं डाक सेवाएं के निदेशक डॉ.एस शिवराम ने किया। नरसिंहपुर-होशंगाबाद सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने बताया कि डाकघर होशंगाबाद में पासपोर्ट सेवा केन्द्र के खुल जाने से क्षेत्र की जनता के साथ आस-पास के जिलों के नागरिकों को अपना पासपोर्ट बनाने में आसानी होगी। उन्होने इसके लिए विदेश मंत्री का आभार मंच से व्यक्त किया।
प्रदेश का दसवां सेवा केंद्र
होशंगाबाद जिला प्रदेश का 10वां ऐसा जिला है जहां पासपोर्ट सेवा केन्द्र खुला है। सांसद राव ने बताया कि आने वाले दिनों में नरसिंहपुर में 12 हजार करोड़ की लागत से बनने वाले एनटीपीसी का उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे। उन्होने बताया कि होशंगाबाद जिले को जल्द ही एक आदर्श संभागीय मुख्यालय बनाएं जाने की बात की।
कार्यक्रम में मौजूद विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने बताया कि वर्तमान में प्रतिदिन 50 पासपोर्ट बनाने का लक्ष्य रखा गया है,लेकिन डिमांड बढऩे से लक्ष्य बढ़ाया जा सकता है।
इन जिलों को भी मिलेगी राहत
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी रश्मि बघेल ने पासपोर्ट सेवा केन्द्र की जानकारी देते हुए बताया कि इस सेवा केन्द्र में होशंगाबाद के अलावा नरसिंहपुर, सीहोर, हरदा, खण्डवा, बैतूल के आवेदक भी आवेदन देकर अपना पासपोर्ट बना सकेंगे। उन्होंने बताया कि आवेदन ऑनलाइन ही भरा जाएगा एवं पासपोर्ट की फीस भी डिजिटल तरीके से जमा की जाएगी।
मप्र में द्वितीय चरण का पहला पासपोर्ट ऑफिस विदिशा में प्रारंभ किया गया। पूर्व विधायक हरिशंकर जयसवाल, अधीक्षक डाक सेवा एसके राय, पोस्ट मास्टर आरके पचौरिया, वसुंधरा अजय गुल्हाने सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Published on:
14 Aug 2018 07:22 pm
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
