31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमेरिका में लाखों की चोरी करते पकड़ी गई भारतीय महिला, अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी

अमेरिका के इलिनोइस के एक टारगेट स्टोर से लगभग 1,300 डॉलर (लगभग 1 लाख रुपये) का सामान चुराते हुए एक भारतीय महिला को हिरासत में लिया गया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Himadri Joshi

Jul 17, 2025

Indian woman caught stealing in America

Indian woman caught stealing in America ( photo - patrika network )

अमेरिका में एक भारतीय महिला को लाखों रुपये की चोरी करने का आरोप लगाया गया है। कथित तौर पर यह महिला इलिनोइस के एक टारगेट स्टोर से लगभग 1,300 डॉलर (लगभग 1 लाख रुपये) का सामान चुराते हुए पकड़ी गई थी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच महिला को हिरासत में ले लिया था। घटना के बाद अमेरिकी दूतावास ने उनके देश में रह रहे विदेशी नागरिकों, खासकर भारतीयों को लेकर एक खास चेतावनी जारी की है। अमेरिका ने चेतावनी में यह साफ किया है कि ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर व्यक्ति का विजा भी रद्द किया जा सकता है। मामले में अभी तक भारतीय वाणिज्य दूतावास या महिला के परिवार के सदस्यों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

अमेरिकी दूतावास ने एक्स पर शेयर किया पोस्ट

अमेरिकी दूतावास ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा, संयुक्त राज्य अमेरिका में हमला, चोरी या सेंधमारी करने से न केवल आपको कानूनी समस्याएं होंगी - बल्कि आपका वीज़ा रद्द भी हो सकता है और आप भविष्य में अमेरिकी वीज़ा के लिए अयोग्य भी हो सकते हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका कानून और व्यवस्था को महत्व देता है और विदेशी आगंतुकों से सभी अमेरिकी कानूनों का पालन करने की अपेक्षा करता है।

सात घंटे तक स्टोर में रही महिला

रिपोर्ट्स के अनुसार, अव्लानी नाम की यह महिला लगभग सात घंटे तक एक स्टोर के अंदर रही। स्टोर से बाहर निकलते समय यह महिला अपने कार्ट में मौजूद सामानों के पैसे दिए बिना ही जाने की कोशिश करने लगी, जिसके बाद स्टोर के सिक्योरिटी स्टाफ ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और उन्होंने अव्लानी को हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद महिला बार बार अपने लिए हुए सामान के पैसे देने की बात कहने लगी।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इस मामले की अभी जांच की जा रही है और इसी के चलते अधिकारियों ने अभी महिला से जुड़ी ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है। महिला की गिरफ्तारी की घटना पुलिस के बॉडीकैम वीडियो में रिकॉर्ड हो गई थी और यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो के विदेश में रह रहे भारतीयों और वहां घूमने जाने वाले भारतीय लोगों की छवी पर पड़ने वाले असर को लेकर लोगों में चिंता दिखाई दे रही है। इसके साथ ही कुछ लोगों का मानना है कि सांस्कृतिक गलतफहमी और महिला को स्टोर के नियमों की जानकारी न होने के चलते भी यह घटना हो सकती है।