14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो दर्जन गांव के किसान परेशान, यह है कारण

डोकरीखेड़ा जलाशय में देनवा से पानी भरकर सिंचाई सुविधा दें, नहर सिंचाई से वंचित ग्रामों के किसानों ने कलेक्टर के साथ बैठकर रखी मांग

2 min read
Google source verification
patrika

irrigate Water problam in sohagpur

होशंगाबाद। सोहागपुर के दो दर्जन ग्रामों के नहर सिंचाई से वंचित किसानों ने बुधवार को कलेक्टर से उनके कार्यालय में मुलाकात कर देनवा नदी से डायवर्सन कर डोकरीखेड़ा जलाशय में पानी भरकर एवं केनाल बनाकर पानी देने की मांग रखी। कलेक्टर ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से सर्वे कराने का आश्वासन दिया है।
सीएम की घोषणा पर भी नहीं अमल
23 मई 2013 को ग्राम पंचायत कामतीरंगपुर में हुए अंत्योदय मेला में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के समक्ष घोषणा की थी कि गऊघाट नदी पर जो चारगांव के नजदीक है, उस पर बांध का निर्माण कराकर सिंचाई सुविधा मुहैया कराई जाएगी। लेकिन इस घोषणा पर पांच वर्ष बाद भी कोई अमल नहीं हुआ है। सर्वे तक नहीं हुआ।

इन गांवों को है सिंचाई के लिए पानी की जरुरत
कलेक्टर को किसान नेता रघुवंशी सहित विशाल सिंह रघुवंशी, सरपंच छोटेलाल, रमेश पटेल, मुकेश रघुवंशी, देवीसिंह रघुवंशी, नरेश मालवीय, रेवक सिंह ठाकुर, विनोद आदि ने बताया कि ग्राम नवलगांव, गुंदरई, बरूआढाना, रैपुरा, बंदीछोड़ पिपरिया, सूकरीकला, मनकवाड़ा, नकुटआ, अकोला, चारगांव, भजियाढाना, गोहनादेह माल, टूराखापा, जिजवाड़ा, समनापुर, गोटीखेड़ा, सियारखेड़ा, नयागांव, छेड़का, बिछुआ, नया कूकरा, नया पट्टन, पिपरिया विख के समनापुर, घोघरी, सिमारा, पनारी, कल्लूखापा, तरौनकला, खैरीकला, कुम्हाबड़, बम्हौरीकला, बनवारी, मोकलवाड़ा, सुआखापा, बीजनवाड़ा, नहारवाड़ा में सिंचाई की जरुरत है।
आजादी के बाद से ही वंचित हैं ब्लॉक के हजारों किसान
किसानों का नेतृत्व कर रहे राजकुमार रघुवंशी ने बैठक में कलेक्टर अविनाश लवानिया को बताया कि सोहागपुर विखं के दो दर्जन से अधिक ग्रामों के हजारों किसान आजादी के बाद से अब तक नहर सिंचाई सुविधा से वंचित हैं। उक्त ग्रामों में नलकूप खनन तीन सौ- चार सौ फीट होने के बाद भी पानी नहीं मिलता है। जिससे किसान सूखे की चपेट में आ जाते हैं। जबकि इस क्षेत्र में तवा परियोजना की राइटबैंक केनाल पिपरिया शाखा से नहरों का निर्माण कराया जा सकता है। या डोकरीखेड़ा जलाशय या टेकापार इंटकवेल से लिफ्ट व्दारा पानी केनाल के माध्यम से लाकर सिंचाई की व्यवस्था हो सकती है।