30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इज़रायली सेना ने 250 बंधकों को हमास के बंकरों से कराया आज़ाद और 60 आतंकियों को किया ढेर, देखें वीडियो

Israel-Hamas War: इज़रायली सेना की हमास के खिलाफ कार्रवाई जारी है। हाल ही में इज़रायली सेना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनका एक्शन दिखाया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
israeli_soldiers_saving_hostages.jpg

Israeli soldiers rescuing hostages

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच चल रही जंग में इज़रायली सेना की जवाबी कार्रवाई का पलड़ा भारी पड़ता दिखाई दे रहा है। हमास आतंकियों ने 7 अक्टूबर को गाज़ा स्ट्रिप (Gaza Strip) से इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स दागकर इज़रायल के खिलाफ जंग की शुरुआत कर दी थी। यह इज़रायल पर हमास की तरफ से किया गया सबसे बड़ा हमला था। इसके जवाब में इज़रायली सेना ने भी गाज़ा और आसपास के इलाकों पर एयर स्ट्राइक्स करते हुए हमास के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया। इस जंग की वजह से 4,000 से ज़्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। इसमें इज़रायल और फिलिस्तीन के नागरिक, इज़रायली सैनिक और फिलिस्तीनी आतंकी शामिल हैं। हमास के आतंकियों ने इस जंग की शुरुआत में कई इजरायलियों को बंधक भी बना लिया था। अब इज़रायली सेना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने कई बंधकों को आज़ाद कराया है।


250 बंधकों को हमास के बंकरों से कराया आज़ाद

इज़रायल डिफेंस फोर्स की तरफ से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में इज़रायली सैनिकों की खास फ्लोटिला (Flotilla) 13 यूनिट की गाज़ा के पास सूफा मिलिट्री पोस्ट पर कार्रवाई दिखाई गई है।इस कार्रवाई में फ्लोटिला 13 यूनिट को हमास आतंकियों के चंगुल में फंसे 250 बंधकों को बंकरों से आज़ाद कराने में कामयाबी मिलती है।

60 हमास आतंकियों को किया ढेरऔर 26 को धर दबोचा

इज़रायली सेना की फ्लोटिला 13 यूनिट ने अपने इस मिलिट्री ऑपरेशन में 60 हमास आतंकियों को भी ढेर कर दिया। साथ ही 26 आतंकियों को धर दबोचा। इनमें हमास आतंकियों के साउथर्न डिवीज़न का डिप्टी कमांडर मुहम्मद अबू अली भी शामिल है।


यह भी पढ़ें- इज़रायल ने 24 घंटे में फिलिस्तीनियों को उत्तरी गाज़ा खाली करने की दी चेतावनी, UN ने बताया नामुमकिन

Story Loader