
War Cease Fire Formula
Israel-Hamas War : इज़राइल-हमास युद्ध के चलते इज़राइल और हमास के बीच वार्ता में मध्यस्थ के रूप में कार्य कर रहे मिस्र,अमरीका और कतर ने दोनों पक्षों से अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन ( Joe Biden) के 31 मई के भाषण में सुझाए गए फार्मूले पर सीज फायर ( Cease Fire) के लिए एक समझौते पर पहुंचने का आह्वान किया है।
तीनों देशों मिस्र,अमरीका और कतर ने कहा कि इन सिद्धांतों के तहत गाजा ( Gaza) में स्थायी युद्ध विराम के निर्णय और संकट के समाधान के लिए एक रोडमैप शामिल है।
बयान में दावा किया गया है कि बाइडन की ओर से रखी गई नींव से गाजा के निवासियों और एन्क्लेव में बंदी बनाए गए बंधकों दोनों को लाभ होगा।
अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने 31 मई को इज़राइल से पूर्ण जीत के लक्ष्य का पीछा करने के बजाय हमास के साथ समझौते पर पहुंचने के लिए मौजूदा अवसर का उपयोग करने का आग्रह किया था।
उन्होंने इज़राइल और हमास की ओर से चर्चा किए जा रहे सौदे का विवरण प्रस्तुत किया,जिसमें कई चरण शामिल हैं और इसका तात्पर्य पूर्ण युद्ध विराम से है।
Published on:
02 Jun 2024 04:54 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
