
इज़राइल ने सीरिया जबरदस्त बमबारी की। (फोटो: वाशिंगटन पोस्ट.)
Israel Syria Airstrike: इज़राइल ने लगातार तीसरे दिन सीरिया के दमिश्क पर वायु हमला किया। मध्य दमिश्क में स्थित सरकारी टीवी भवन भी इसमें निशाना बना, जिससे लाइव प्रसारण के दौरान दुर्घटना हुई। लाइव प्रसारण के दौरान जब धमाके की गूँज सुनाई दी, तो टीवी एन्कर कैमरे से दूर भाग गई। वीडियो में यह दृश्य काफी डरावना और अप्रत्याशित था। इज़राइल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज़ ने एक बयान में कहा, दमिश्क में चेतावनियां खत्म हो गई हैं,अब दर्दनाक प्रहार होंगे। उन्होंने ट्वीट में हवाई हमलों की पुष्टि की। काट्ज़ ने कहा कि इज़राइली रक्षा बल दिवालिए सशस्त्र दक्षिणी सीरिया के सुवेदा क्षेत्र में ड्रूज़ समुदाय की रक्षा करेंगे। उन्होंने बयान दिया कि यह उनकी जिम्मेदारी है।
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि इज़राइल सीमा पर मौजूद दक्षिण-पश्चिमी सीरिया को “असैनिकीकृत क्षेत्र” बनाएगा। उन्होंने ड्रूज़ समुदाय की सुरक्षा का भी भरोसा दिया।
इज़रायली हमले में राजधानी दमिश्क के रक्षा मंत्रालय की इमारत को भी निशाना बनाया गया है। रक्षा मंत्री ने चेताया कि अगर सीरियाई शासन बल वापस नहीं हुए, तो हमले तेज होंगे।
इज़राइल के हालिया हमले और टीवी एन्कर के लाइव डर से भागने का वीडियो दुनियाभर में वायरल हो गया है। यह दृश्य सिर्फ एक युद्ध का प्रतीक नहीं, बल्कि मीडिया की असहायता और जमीनी हकीकत को भी उजागर करता है। कई मानवाधिकार समूहों ने इस हमले की निंदा की है और आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।
इस हमले के बाद दमिश्क और सुवेदा में सुरक्षा हालात और भी ज्यादा बिगड़ सकते हैं। संभावना है कि इज़राइल और हूती समर्थित या ईरान समर्थित समूहों के बीच टकराव और गहराएगा। भारत और अन्य देशों के नागरिक, जो अभी सीरिया में हैं, उनकी सुरक्षा को लेकर विदेश मंत्रालय कोई दिशा-निर्देश जारी कर सकता है।
यह साफ दिख रहा है कि इज़राइल सीरिया के अंदरूनी संघर्षों में खासकर ड्रूज़ समुदाय को समर्थन देकर अपनी सीमाओं के पास ‘बफर ज़ोन’ बना रहा है।
सरकारी मीडिया संस्थानों को निशाना बनाया जाना न सिर्फ रणनीतिक हमला है, बल्कि यह एक मनोवैज्ञानिक युद्ध का हिस्सा भी है, ताकि जनता में डर और भ्रम फैले।
लाइव टीवी प्रसारण में एन्कर का भागना दुनिया को यह दिखा रहा है कि युद्ध अब सिर्फ सीमाओं पर नहीं, बल्कि हर स्क्रीन पर लड़ा जा रहा है।
Updated on:
16 Jul 2025 08:44 pm
Published on:
16 Jul 2025 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
