
Israeli army
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच चल रही जंग को 8 दिन पूरे हो गए हैं। 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने गाज़ा स्ट्रिप (Gaza Strip) से इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स दागे थे। तभी से जंग की शुरुआत हो गई थी। इज़रायल ने भी इस हमले का जवाब देने के लिए गाज़ा और आसपास के इलाकों पर हमला शुरू कर दिया। इस जंग की वजह से 4,000 से ज़्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। इसमें इज़रायल और फिलिस्तीन के नागरिक, इज़रायली सैनिक और फिलिस्तीनी आतंकी शामिल हैं। इज़रायल और हमास के बीच चल रही जंग में अब इज़रायली सेना की आक्रामकता बढ़ रही है। इज़रायल लगातार गाज़ा और आसपास हमले कर रही है। गाज़ा की सेना पहले सिर्फ एयर स्ट्राइक्स के ज़रिए हमले कर रही थी पर अब सेना गाज़ा सिटी में भी घुस चुकी है। इज़रायली सेना हवा, पानी और धरती के ज़रिए हमले के लिए तैयार है। हालांकि उन्होंने साफ कर दिया है कि वो मासूम नागरिकों को नहीं मारना चाहते। इसके लिए उन्होंने 3 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया था जो अब खत्म हो गया है।
क्या था इज़रायली सेना का 3 घंटे का अल्टीमेटम?
इज़रायली सेना ने शुक्रवार को 24 घंटे में फिलिस्तीनियों को उत्तरी गाज़ा खाली करने के लिए कहा था। साथ ही इज़रायली सैनिकों ने गाज़ा सिटी में घुसना भी शुरू कर दिया था और शुक्रवार की रात गाज़ा सिटी पर हमला भी किया। आज इज़रायली सेना ने गाज़ा सिटी और उत्तरी गाज़ा में रह रहे लोगों को गाज़ा के समय के अनुसार सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे जा अल्टीमेटम दिया था। इस समय में इज़रायली सेना ने हमले को रोककर सभी लोगों को साउथ की ओर जाने के लिए कहा जिससे वो सभी सुरक्षित रहे।
खत्म हुआ इज़रायली सेना का अल्टीमेटम
भारतीय समयानुसार आज दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर (गाज़ा के समयानुसार दोपहर 1 बजे) इज़रायली सेना का अल्टीमेटम खत्म हो गया है।
बड़े लेवल पर हमला करने के लिए तैयार इज़रायली सेना
अल्टीमेटम के समय के खत्म होने के बाद इज़रायली सेना अब बड़े लेवल पर उत्तरी गाज़ा और गाज़ा सिटी पर हमला करने के लिए तैयार है। इज़रायली सेना का लक्ष्य हमास का सफाया करना है। जानकारी के अनुसार करीब 10,000 इज़रायली सैनिक ग्राउंड अटैक के ज़रिए गाज़ा को दहलाने की तैयारी में हैं और किसी भी पल उनका हमला शुरू हो सकता है।
एक और हमास कमांडर को किया ढेर
इज़रायली सेना ने एक और हमास कमांडर को ढेर कर दिया है। बिलाल अल कादर नाम के इस कमांडर को इज़रायली सेना ने आज ही एयर स्ट्राइक के ज़रिए मार गिराया।
यह भी पढ़ें- अमेरिका ने किया 5 साल के एम्प्लॉयमेंट कार्ड का ऐलान, भारतीयों को मिलेगा फायदा
Published on:
15 Oct 2023 03:30 pm

बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
