
Teacher killed in knife attack in France
दुनियाभर में जुर्म के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। अक्सर की कहीं न कहीं जुर्म का कोई न कोई मामला देखने को मिलता है। फ्रांस (France) में आज जुर्म का ऐसा ही मामला देखने को मिला है। फ्रांस में आज, शुक्रवार, 13 अक्टूबर को एक स्कूल में नाइफ अटैक (चाकू से हमला) का मामला सामने आया है। यह घटना नॉर्थर्न फ्रांस के अरास (Arras) शहर के एक स्कूल में घटित हुई है।
टीचर की हुई मौत
जानकारी के अनुसार चाकू से हमले में एक टीचर की मौत हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार जिस टीचर की मौत हुई वह फ्रेंच भाषा का टीचर था। मृत्त फ्रेंच टीचर पर चाकू से हमले की चोट इतनी गंभीर थी कि उसकी मौत हो गई। स्कूल प्रशासन के साथ ही लोकल पुलिस ने भी दुःख व्यक्त करते हुए इस बात की जानकारी दी।
कुछ अन्य लोग घायल
अरास के स्कूल में हुए चाकू से हमले से कुछ अन्य लोग घायल भी हो गए। रिपोर्ट के अनुसार हमले में घायल होने वाला एक स्कूल का ही स्पोर्ट्स टीचर भी था। घायलों को नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
20 साल के लड़के ने किया हमला
लोकल पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हमलावर 20 साल का लड़का था, जो पहले अरास के इसी स्कूल में पढ़ता था। हमलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। हमले का कारण अभी पता नहीं चला है, पर मौके पर मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि हमलावर चाकू से हमला करते हुए अल्लाहु-अकबर चिल्लाया था। हमलावर के भाई को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें- सऊदी अरब में अफगान नागरिकों से 12 हज़ार पाकिस्तानी पासपोर्ट जब्त
Published on:
13 Oct 2023 06:17 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
