24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

patwari question paper review : जानें किस सेक्शन के क्या पूछा गया….

साइंस और एमपी से पूछा गया सामान्य ज्ञान, पेपर मिक्स रहा, सभी सेक्शन में पेपर डिवाइड रहा

2 min read
Google source verification
Madhya Pradesh Patwari Exam 2017 Postponed Mp Vyapam Patwari

Madhya Pradesh Patwari Exam 2017 Postponed Mp Vyapam Patwari

होशंगाबाद। अव्यवस्थाओं के बीच पहली पाली की परीक्षाएं शनिवार को आयोजित की गई। पहली और दूसरी पाली के बाद परीक्षा में शामिल हुए अभ्यार्थियों ने परीक्षा का शॉर्ट रिव्यू मौखिक आधार पर किया। जिससे आगे परीक्षा देने वालों के कई तरह के कंसेप्ट क्लिीयर हो जाएंगे कि वही आगे किसी से तैयारी करें। ओवरऑल बात की जाए तो पेपर मिक्स रहा। सभी सेक्शन में पेपर डिवाइड था। होशंगाबाद में प्रगति इस्टीट्यूट के संचालक नरेश गोस्वामी ने बताया कि पेपर एवरेज रहा, जिस स्टूडेंट ने पढ़ाई की है, उनको सफलता मिलेगी।

कुछ ऐसा रहा पेपर
जनरल नॉलेज : पटवारी की परीक्षा में इस बार साइंस और मध्यप्रदेश के संबंध में सामान्य ज्ञान के काफी क्वेशचन पूछे गए।

एप्टीट्यूड : यह सेक्शन आसान रहा, इसमें ब्जाज जैसे सवाल पूछे गए।

कंप्यूटर : परीक्षा में कंप्यूटर संबंधी सामान्य से पूछे गए थे. जिसमें एमएस एक्सेल, बेसिक कंप्यूटर और हार्डवेयर संबंधी प्रश्न थे।

पंचायती राज : यह विषय इस परीक्षा में काफी महत्वपूर्ण है। इसको लेकर विद्यार्थी काफी तैयारी कर रहे हैं। फिलहाल पहले दिन के आधार पर पंचायती राज की योजनाएं और धाराएं सहित अन्य प्रश्न पूछे गए थे।
हिंदी : यह विषय पढऩे में जितना आसान दिखता है पेपर के दौरान यह उतना ही कठिन हो जाता है। इस बार समास, संधि, मुहावरे आदि संबंधी सवाल परीक्षा में पूछे गए थे।

कुछ मिलाकर यदि बात की जाए तो पेपर मिक्स था,सभी सेक्शन से सवाल पूछे गए थे, इसलिए विद्यार्थी नया पढऩे की अपेक्षा पुराने सिलेबस का ही रिवीजन करें तो परीक्षा के लिहाज से अच्छा रहे।

परीक्षा हाल में इस बात का रखें ध्यान
वहीं जो परीक्षा पहली या दूसरी बार प्रतियोगी परीक्षाएं दे रहे हैं उनके लिए कुछ खास टिप्स हैं जो काम आएंगे।

01. यदि आपको मैथ विषय में प्राब्लम है तो इस सेक्शन को अंत में ही सॉल्व करें, इसके पहले बाकी के ४ सेक्शन को हल करें, जो करीब १ घंटे में हो जाएंगे। इसके बाद कठिन सेक्शन पर हाथ आजमा सकते हैं।

02. जो प्रश्न आपने कभी नहीं पढ़ा हो उसका आंसर याद न आ रहो या फिर सॉल्व नहीं कर पा रहे हैं तो ऐसे सावालों पर समय बर्बाद न करें। तुरंत अगले सवाल को हल करने का प्रयास करें। जब पूरा पेपर हो जाए उसके बाद इनको समय दे सकते हैं।

03. जो अभ्यार्थी पहले पेपर दे चुके हैं उनसे संपर्क पेपर के बारे में जानकारी ली जा सकती ैहै। इससे सेक्शन को लेकर काफी हद तक आपके कंसेप्ट क्लिीयर हो जाएंगे।

-----------------------------------------------------------------------------------

Madhya Pradesh Patwari Exam, Madhya Pradesh Patwari Exam 2017, MP Patwari Exam Postponed, Patwari Exam 2017 Cancelled, MP Vyapam Patwari Exam, patwari question paper review