
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई प्रतीकात्मक तस्वीर। (फोटो- IANS)
तुर्की में एक्स (पूर्व में ट्विटर), यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक, टिकटॉक और व्हाट्सएप सहित विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों को बैन कर दिया गया है। वैश्विक इंटरनेट मॉनिटर नेटब्लॉक्स के हवाले से सोमवार को यह जानकारी सामने आई है।
बता दें कि तुर्की की मुख्य विपक्षी दल रिपब्लिकन पीपुल्स पार्टी (सीएचपी) ने पुलिस द्वारा इस्तांबुल में पार्टी मुख्यालय के आसपास बैरिकेड्स लगाने के बाद रैलियों का आह्वान किया है।
माना जा रहा है कि सीएचपी नेताओं के संपर्क को तोड़ने और देश में हिंसक विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए एर्दोगन सरकार ने ऐसा कदम उठाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को तुर्की में लाखों यूजर्स विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों को एक्सेस करने में असमर्थ रहे।
इसके बाद, फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन एसोसिएशन ने इस संबंध में तहकीकात शुरू की। बाद में एसोसिएशन ने जानकारी दी कि देश में तमाम प्लेटफॉर्मों के लिए बैंडविड्थ को सीमित कर दिया गया है। बता दें कि फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन एसोसिएशन तुर्की में इंटरनेट पर स्थानीय सेंसरशिप की निगरानी करता है।
हालांकि, तुर्की सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर इस संबंध में कोई भी अधिसूचना जारी नहीं की गई है। वहीं, किसी भी अधिकारी ने प्रतिबंध की बात को नहीं स्वीकारा है, लेकिन तमाम लोगों के फोन पर फिलहाल एक्स (पूर्व में ट्विटर), यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक, टिकटॉक और व्हाट्सएप नहीं चल रहे हैं।
इस बीच, तुर्की की मुख्य विपक्षी पार्टी सीएचपी ने इस्तांबुल में लोगों से रविवार को इकट्ठा होने का आग्रह किया है। दरअसल, तुर्की में रिपब्लिकन पीपुल्स पार्टी (सीएचपी) को हाल के महीनों में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है, खासकर पार्टी के मेयर एक्रेम इमामोग्लू की गिरफ्तारी के बाद से। वह राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन के मुख्य राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी भी माने जाते हैं। इमामोग्लू पर भ्रष्टाचार और विरोध प्रदर्शन से जुड़े आरोप लगे हैं।
मार्च में एक्रेम इमामोग्लू की गिरफ्तारी के बाद से सीएचपी के तमाम नेता सड़क पर उतर गए हैं। वह जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। विपक्ष का आरोप है कि इमामोग्लू की गिरफ्तारी राजनीतिक बदले की कार्रवाई है, क्योंकि वे राष्ट्रपति एर्दोगन के प्रखर आलोचक हैं और सीएचपी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हो सकते थे।
Updated on:
08 Sept 2025 02:03 pm
Published on:
08 Sept 2025 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
