25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मॉस्को में ISIS ने किया मुंबई जैसा आतंकी हमला, 60 की मौत और 100 से अधिक घायल,म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान फायरिंग, ग्रेनेड भी फेंके

Moscow Concert Hall Shooting Updates: रूस(Russia) की राजधानी मॉस्को के पास क्रोकस सिटी कॉन्सर्ट हॉल में शुक्रवार को मुंबई जैसा आतंकी (Mumbai Terrorist Attack) हमला हुआ है। इसमें 60 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हैं। घटना की जिम्मेंदारी आतंकी संगठन आईएस (ISIS) ने ली है ।

2 min read
Google source verification
moscow_concert_hall_shooting_updates_islamic_state_group_claims_russia_terrorist_attack_like_mumbai_attack_.png

Moscow Concert Hall Shooting Updates: रूस की राजधानी मॉस्को के पास क्रोकस सिटी कॉन्सर्ट हॉल में शुक्रवार रात आतंकी हमले में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए। हमले में मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। हमले के समय स्थानीय समय के मुताबिक रात करीब 9.32 बजे म्यूजिक कॉन्सर्ट चल रहा था।

अधिकारियों के मुताबिक कॉन्सर्ट के बीच तीन से चार हमलावर घुस आए और स्वचालित हथियारों से गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। इसमें दर्जनों लोग मारे गए। इसके बाद कई धमाके हुए। इससे इमारत का एक हिस्सा ढह गया और आग लग गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची स्वॉट टीम ने मोर्चा संभाल लिया है।

स्वॉट टीम हॉल से लोगों को निकालने में जुटी थी। मौके से 100 से अधिक लोगों को बाहर निकाला गया है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने सैकड़ों लोगों को बंधक बना लिया है। हालांकि बंधकों को लेकर स्थिति साफ नहीं है, इस कारण सुरक्षा बलों ने कॉन्सर्ट हॉल में प्रवेश नहीं किया है।

घटना के बाद रूसी पुलिस और एलीट कमांडो यूनिट पहुंच गई है। हमले के कारण सिटी हॉल में लगी आग को हेलिकॉप्टर की मदद से बुझाया जा रहा है। इस हमले की जिम्मेंदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हमले के बाद लोग भागते दिखाई दे रहे है। इस दौरान आतंकी भागते हुए लोगों पर भी गोलियां बरसाते नजर आ रहे हैं। इस फायरिंग में भी कई बुजुर्ग और बच्चों की मौत हो गई।

लोगों ने बताया कि हमलावरों ने मिलिट्री ड्रेस पहन रखी थी, इस कारण किसी को उन पर शक नहीं हुआ। हमलावरों ने फायरिंग के बाद लोगों पर ग्रेनेड भी फेंका, जिससे आग लग गई।

मास्को में अमरीकी दूतावास ने दो सप्ताह पहले आगाह किया था कि रूसी राजधानी में आतंकी हमला हो सकता है। चेतावनी में खास तौर पर कंसर्ट जैसे भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने की सलाह देते हुए अमरीकी नागरिकों को सावधानी बरतने को कहा गया था।

रूस ने इसे आतंकवादी हमला करार दिया है। रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जख़ारोवा ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह एक आतंकवादी हमला है। मॉस्को के मेयर ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मॉस्को में होने वाले सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। वहीं, अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मॉस्को में हुए आतंकी हमले को भयानक बताया। हालांकि उन्होंने कहा कि इस हमले का यूक्रेन युद्ध से संबंध होने का तत्काल कोई संकेत नहीं है।