26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब नेपाल में भी टिकटॉक बंद, पीएम प्रचंड ने लगाया प्रतिबंध

Nepal Banned TikTok : भारत के बाद अब नेपाल ने भी चाइनीज सोशल मीडिया टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
nepal_pm_ban.png

टिकटॉक पर प्रतिबंध

Nepal Banned TikTok : भारत के बाद अब नेपाल ने भी चाइनीज सोशल मीडिया टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब नेपाल में भी टिकटॉक का उपयोग नहीं हो पाएगा। इस पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए प्रकिया शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में सोमवार को टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने की मंजूरी दे दी गई।

कैबिनेट बैठक के फैसले की जानकारी देते हुए सरकार की प्रवक्ता रेखा शर्मा ने बताया कि कैबिनेट की मंजूरी के साथ ही तत्काल ही इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शर्मा ने बताया कि कैबिनेट के फैसले को राजपत्र प्रकाशन के लिए भेज दिया गया है। इसके साथ ही नेपाल के सभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर को भी पत्र भेज दिया गया है।

समाज पर गलत प्रभाव
नेपाल सरकार ने कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक से समाज में गलत प्रभाव पड़ रहा है। इसके माध्यम से नकारात्मक प्रचार हो रहा है। बच्चों पर इसका प्रभाव बहुत ही खतरनाक है।

बिल भी ला रही सरकार
सोशल मीडिया प्लेटफार्म की निगरानी के लिए नेपाल संसद में एक बिल भी विचाराधीन है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर सोशल मीडिया का दुरूपयोग रोकने के लिए इसका नियमन और नियंत्रण करना चाहती है। एक समूह इसका विरोध भी कर रहा है।


यह भी पढ़ें :दीपावली के दिन पाकिस्तान में मारा गया भारत विरोधी आतंकी मौलाना रहीमुल्लाह तारिक, कराची में कर रहा था साजिश