जिला अधिकारी गौतम रिमाल ने आज बताया कि लांगतांग में लगातार हिमस्खलन की घटनाएं हो रहीं हैं जिन्हें देखते हुए बचाव कार्य को रोक दिया गया है और शवों को ढूंढने में लगे बचावकर्मी सुरक्षित जगहों पर चले गए है।
उन्होंने बताया कि लंगतांग में शुक्रवार को 20 और शवों को निकाला गया जिससे इस क्षेत्र में मरने वालें की संख्या बढ कर 120 हो गयी है। मौसम ठीक होने के बाद बचाव कार्य फिर से शुरू किया जाएगा।
भूकंप के वक्त लांगतांग गांव में कितने लोग थे इसका अंदाजा अधिकारियों को भी नहीं है लेकिन ग्रामीणों ने बर्फ में 180 लोगों के दबे होने की आशंका जताई है।
गौरतलब है कि 25 अप्रैल को आए भूकंप में मरने वालो की संख्या आठ हजार से अधिक हो गई है जबकि घायलों की संख्या 17800 तक पहुंच गई है।