
Latest NRI News In Hindi : भारतवंशी नागरिकों ( Indian Diaspora )के लिए यह खुशी और गर्व की वेला थी। पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीय नागरिकों और भूटान ( Bhutan) के स्थानीय लोगों से भूटान की राष्ट्रीय राजधानी, थिम्पू ( Thimpu )में होटल के बाहर उनसे बातचीत की। ये लोग मोदी का स्वागत करने के लिए इकट्ठे हुए थे।मोदी का इस होटल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ स्वागत किया गया ।
PM Narendra Modi News in Hindi : पीएम मोदी को देखने के लिए लोग भारतीय झंडे ( Indian Flags) हाथ में लिए हुए थे। बाद में होटल में जुटे अन्य अधिकारियों का अभिवादन किया। मोदी से मुलाकात के बाद प्रवासी भारतीयों ने खुशी जताई और कहा कि पीएम मोदी से मिलकर वे सम्मानित महसूस कर रहे हैं।
...
यह भी पढ़ें:
Published on:
22 Mar 2024 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
