29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांचवीं मंजिल की खिड़की से गिरती बच्ची को आदमी ने किया कैच, कैमरे में रिकार्ड हुई पूरी घटना

पांचवीं मंजिल की खिड़की से गिरती बच्ची को एक आदमी और महिला ने कैच कर लिया। इस घटना का पूरा वीडियो पास में लगे एक सीसी टीवी में रिकार्ड हो गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस घटना बच्ची के पैर और फेफड़े में चोट आई, जिसके कारण उसे अस्पताल ले जाया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
on-camera-man-catches-two-year-old-girl-after-she-falls-from-fifth-floor-window-in-china.jpg

On Camera, Man Catches Two-Year-Old Girl After She Falls From Fifth Floor Window In China

चीन में एक व्यक्ति ने पांचवीं मंजिल की खिड़की से गिरती एक 2 साल की बच्ची को कैच कर लिया, जिससे उस बच्ची का जांन बच गई। हालांकि इस घटना में बच्ची के पैर और फेफड़े में चोट आई है, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बच्ची की हालत अब स्थिर है। इस घटना में बच्ची को कैच करने वाले व्यक्ति को चीन में हीरो कहा जा रहा है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने भी इसका वीडियो शेयर करते हुए व्यक्ति को हीरो बताया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह घटना चीन के झेजियांग प्रांत के टोंगजियांग की है। इस घटना में बच्ची को कैच करके बचाने वाले व्यक्ति का नाम शेन डोंग है। उसने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए बताया कि जब वह अपनी कार पार्क कर रहा था तो उसने बच्ची को ऊंचाई से गिरते देखा, जिसके बाद बच्ची को बचा पाया।


वायरल हुआ वीडियो

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन के द्वारा शेयर किया गया वीडियो ट्वीटर पर वायरल हो गया है। इस वीडियो को 142.4k से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं 1333 से ज्यादा बार इसे रीट्वीट किया जा चुका है। इसके साथ ही इस ट्वीट में 8 हजार से अधिक लाइक आ चुके हैं।


बच्ची की बची जान

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक बच्ची को बचाने वाले व्यक्ति की पहचान 31 साल के शेन डोंग के रूप में हुई है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में कहा गया है कि शुक्र है कि मिस्टर डोंग ने पांचवीं मंजिल से गिरती बच्ची को सही समय में देख लिया, जिससे वह उसकी जांन बचा पाए।

Story Loader