
On Camera, Man Catches Two-Year-Old Girl After She Falls From Fifth Floor Window In China
चीन में एक व्यक्ति ने पांचवीं मंजिल की खिड़की से गिरती एक 2 साल की बच्ची को कैच कर लिया, जिससे उस बच्ची का जांन बच गई। हालांकि इस घटना में बच्ची के पैर और फेफड़े में चोट आई है, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बच्ची की हालत अब स्थिर है। इस घटना में बच्ची को कैच करने वाले व्यक्ति को चीन में हीरो कहा जा रहा है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने भी इसका वीडियो शेयर करते हुए व्यक्ति को हीरो बताया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह घटना चीन के झेजियांग प्रांत के टोंगजियांग की है। इस घटना में बच्ची को कैच करके बचाने वाले व्यक्ति का नाम शेन डोंग है। उसने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए बताया कि जब वह अपनी कार पार्क कर रहा था तो उसने बच्ची को ऊंचाई से गिरते देखा, जिसके बाद बच्ची को बचा पाया।
वायरल हुआ वीडियो
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन के द्वारा शेयर किया गया वीडियो ट्वीटर पर वायरल हो गया है। इस वीडियो को 142.4k से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं 1333 से ज्यादा बार इसे रीट्वीट किया जा चुका है। इसके साथ ही इस ट्वीट में 8 हजार से अधिक लाइक आ चुके हैं।
बच्ची की बची जान
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक बच्ची को बचाने वाले व्यक्ति की पहचान 31 साल के शेन डोंग के रूप में हुई है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में कहा गया है कि शुक्र है कि मिस्टर डोंग ने पांचवीं मंजिल से गिरती बच्ची को सही समय में देख लिया, जिससे वह उसकी जांन बचा पाए।
Published on:
24 Jul 2022 06:47 pm

बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
