
नई दिल्ली।
ब्रिटेन में एक शख्स के पेट से डॉक्टरों ने मोबाइल फोन निकाला। शख्स ने 6 महीने पहले गलती से मोबाइल फोन निगल लिया था। इसकी उसे खुद भी जानकारी नहीं थी। लगातार पेट दर्द की शिकायत और हालत बिगड़ने पर वह डॉक्टर के पास गया। डॉक्टर ने एक्सरे कराया और इसे देखकर हैरान रह गए। फिर शख्स का ऑपरेशन किया गया और मोबाइल निकाला गया। फिलहाल मरीज की हालत ठीक है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 33 वर्षीय शख्स के पेट का ऑपरेशन मिस्र के असवान यूनिवर्सिटी अस्पताल में हुआ। हालांकि, मरीज के पेट से मोबाइल फोन निकलेगा, डॉक्टरों को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा था। फिलहाल ये नहीं पता चल पाया है कि मरीज ने मोबाइल को कैसे निगल लिया था।
संयुक्त अरब अमीरात के मीडिया आउटलेट गल्फ टुडे के अनुसार, असवान यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल्स के निदेशक मंडल के अध्यक्ष मोहम्मद अल-दहशौरी ने कहा कि उन्होंने पहली बार ऐसा मामला देखा है, जिसमें एक मरीज ने एक पूरा मोबाइल बाहर निकाला।
ऑपरेशन को अंजाम देने वाली मेडिकल टीम का नेतृत्व करने वाले डॉक्टर स्केंडर तेलजाकू ने गुलाबी रंग के नोकिया 3310 फोन की तस्वीरें साझा की जिन्हें मरीज के पेट निकाला गया था।
Published on:
19 Oct 2021 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
