10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पाकिस्तान में मानसून की भारी बारिश से 18 और लोगों की मौत, तबाही बढ़ी

Pakistan monsoon deaths: पाकिस्तान में मानसून की भारी बारिश से 18 और लोगों की मौत हो गई है। देश के कई इलाकों में बाढ़ और तबाही का सिलसिला जारी है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MI Zahir

Jul 24, 2025

Pakistan Rain Flood Death Toll 2025

पाकिस्तान में आई बाढ़ से भारी तबाही मच गई। (फोटो: IANS)

Pakistan monsoon deaths: पाकिस्तान में मानसून के कारण भारी बारिश और बाढ़ (Monsoon floods Pakistan) ने जनजीवन बुरी तरह प्रभावित किया है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्राकृतिक आपदा में 18 और लोगों की जान (Pakistan monsoon deaths) चली गई है। देश के कई इलाकों में नदियां उफान पर हैं, जिससे सैकड़ों परिवार बेघर हो चुके हैं और उन्हें भारी नुकसान हुआ है। सरकारी अधिकारियों ने बताया कि खासकर सिंध, बलूचिस्तान और पंजाब प्रांतों में बारिश (Pakistan heavy rains casualties) का कहर सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। इन इलाकों में बाढ़ के चलते सड़कों और पुलों को भारी नुकसान पहुंचा है। बचाव कार्यों में स्थानीय प्रशासन के साथ सेना भी लगी हुई है।

फसलें भी तबाह हो गईं

मानसून के कारण प्रभावित क्षेत्रों में फसलें भी तबाह हो गई हैं, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। साथ ही कई इलाकों में पानी जमा होने से संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है, जिससे स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है।

और भी तेज बारिश हो सकती है

पाकिस्तान मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में और भी तेज बारिश हो सकती है। इसलिए नागरिकों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।

अस्थायी आश्रय स्थल मुहैया करवाए जा रहे

स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्यों को तेज कर रहा है। प्रभावित लोगों को अस्थायी आश्रय स्थल मुहैया करवाए जा रहे हैं, साथ ही भोजन और स्वच्छ पानी की व्यवस्था भी की जा रही है। कई गैर-सरकारी संगठन भी राहत कार्यों में मदद कर रहे हैं।

तगड़ी बारिश का असर पाकिस्तान की कृषि और अर्थव्यवस्था पर

विश्लेषकों का कहना है कि मानसून की इस बार की तगड़ी बारिश का असर पाकिस्तान की कृषि और अर्थव्यवस्था पर लंबे समय तक पड़ सकता है। इसलिए सरकार को सतर्क होकर प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है।