
West Bank shooting
इज़रायलियों और फिलिस्तीनियों के बीच संघर्ष की कहानी नई नहीं है। अक्सर ही दोनों पक्षों के बीच हिंसा के मामले सामने आते रहते हैं। समय-समय पर इज़रायल की आर्मी फिलिस्तीन के उन हिस्सों पर रेड डालती हैं जिन पर इज़रायल का कब्ज़ा है। इन इलाकों में इज़रायल की आर्मी की हिंसा अक्सर ही देखने को मिलती है, जिनमें अब तक कई फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। ऐसे में फिलिस्तीनियों की तरफ से भी अक्सर ही इज़रायलियों पर हमले किए जाते हैं। इन हमलों में अक्सर ही लोगों की जान चले जाती है। वेस्ट बैंक इलाके में अक्सर ही इस तरह के मामले देखे जाते हैं। ऐसा ही एक मामला आज, सोमवार, 21 अगस्त को देखने को मिला।
महिला की हुई मौत, अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
इज़रायली सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि वेस्ट बैंक में एक फ़िलिस्तीनी हमलावर की गोलीबारी से इज़रायली महिला की मौत हो गई। साथ ही एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। रिपोर्ट के अनुसार हमलावर ने चलती कार पर गोलीबारी की जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई और उसके साथ बैठे आदमी को गंभीर चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट के अनुसार कार में एक बच्ची भी थी पर उसे किसी भी तरह की चोट नहीं आई है।
हमलावर की तलाश जारी
इज़रायली सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि हमलावर की तलाश जारी है। इसके लिए जिस इलाके में गोलीबारी की यह घटना हुई वहाँ नाकाबंदी कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- चीन के सिचुआन में भारी बारिश के बाद 6 लोग लापता, तलाश जारी
Published on:
21 Aug 2023 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
