31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिलिस्तीनी हमलावर ने वेस्ट बैंक में की गोलीबारी, इजरायली महिला की मौत और एक आदमी घायल

West Bank Shooting: वेस्ट बैंक इलाके में एक बार फिर से गोलीबारी की घटना सामने आई है। इसमें एक महिला की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

Aug 21, 2023

west_bank_shooting.jpg

West Bank shooting

इज़रायलियों और फिलिस्तीनियों के बीच संघर्ष की कहानी नई नहीं है। अक्सर ही दोनों पक्षों के बीच हिंसा के मामले सामने आते रहते हैं। समय-समय पर इज़रायल की आर्मी फिलिस्तीन के उन हिस्सों पर रेड डालती हैं जिन पर इज़रायल का कब्ज़ा है। इन इलाकों में इज़रायल की आर्मी की हिंसा अक्सर ही देखने को मिलती है, जिनमें अब तक कई फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। ऐसे में फिलिस्तीनियों की तरफ से भी अक्सर ही इज़रायलियों पर हमले किए जाते हैं। इन हमलों में अक्सर ही लोगों की जान चले जाती है। वेस्ट बैंक इलाके में अक्सर ही इस तरह के मामले देखे जाते हैं। ऐसा ही एक मामला आज, सोमवार, 21 अगस्त को देखने को मिला।


महिला की हुई मौत, अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

इज़रायली सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि वेस्ट बैंक में एक फ़िलिस्तीनी हमलावर की गोलीबारी से इज़रायली महिला की मौत हो गई। साथ ही एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। रिपोर्ट के अनुसार हमलावर ने चलती कार पर गोलीबारी की जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई और उसके साथ बैठे आदमी को गंभीर चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट के अनुसार कार में एक बच्ची भी थी पर उसे किसी भी तरह की चोट नहीं आई है।


हमलावर की तलाश जारी

इज़रायली सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि हमलावर की तलाश जारी है। इसके लिए जिस इलाके में गोलीबारी की यह घटना हुई वहाँ नाकाबंदी कर दी गई है।

यह भी पढ़ें- चीन के सिचुआन में भारी बारिश के बाद 6 लोग लापता, तलाश जारी