Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लेबनान में सीज़फायर के बाद घर लौटने लगे लोग, इज़रायली सेना की चेतावनी को किया नज़रअंदाज़

Ceasefire In Lebanon: लेबनान में इज़रायल और हिज़बुल्लाह के बीच अब युद्ध-विराम लागू हो गया है। इसके बाद लोगों ने अब अपने घर लौटना शुरू कर दिया है।

2 min read
Google source verification
People returning to their homes in Lebanon

People returning to their homes in Lebanon

इज़रायल (Israel) और लेबनान (Lebanon) के आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह (Hezbollah) के बीच लंबे समय से चल रहे युद्ध पर अब विराम लग गया है। इससे लेबनान में चल रही जंग भी रुक गई है। दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते में 60 दिनों के युद्ध-विराम का आह्वान किया गया है, जिसमें इज़रायल लेबनान से अपनी सेना हटाएगा और हिजबुल्लाह दक्षिणी लेबनान से हटेगा। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) का कहना है कि युद्ध-विराम का यह समझौता स्थायी होगा। इस युद्ध की वजह से दक्षिणी लेबनान से बड़ी संख्या में लोग अपनी जान बचाने के लिए उत्तरी लेबनान चले गए थे। अब उन लोगों ने वापस दक्षिणी लेबनान में स्थित अपने घरों की ओर लौटना शुरू कर दिया है।

इज़रायली सेना की चेतावनी को किया नज़रअंदाज़

सीज़फायर के समझौते के तहत इज़रायली सेना ने लेबनान के लोगों को चेतावनी दी थी कि उनके हटने तक घर न लौटें। साथ ही सेना ने उन इलाके में लोगों को जाने से मना किया है जहाँ अभी भी उनके सैन्य ठिकाने हैं। लेबनानी नागरिकों को सुरक्षा के मद्देनजर इज़रायली सेना ने फिलहाल घर न लौटने की चेतावनी दी थी, लेकिन लोग इज़रायली सेना की चेतावनी को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग अपने घर लौट रहे हैं और कई लोग हिज़बुल्लाह के झंडे और आतंकी संगठन के मारे गए चीफ हसन नसरल्लाह की फोटो हाथ में लिए दिखे।



यह भी पढ़ें- इज़रायल और हिज़बुल्लाह में हुआ युद्ध-विराम, लेबनान में रुकी जंग